PM मोदी UP को देंगे 47,573 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, ये रहा कार्यक्रम का शेड्यूल

PM Modi visit Kanpur: CSA मैदान में आयोजित जनसभा के लिए बारिश की आशंका को देखते हुए जर्मन हैंगर टेंट लगाए गए हैं. कार्यक्रम स्थल के पास तीन हेलीपैड और 25 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.

By Shashank Baranwal | May 30, 2025 8:57 AM
an image

PM Modi visit Kanpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CSA) मैदान से प्रदेश को 47,573 करोड़ रुपये की लागत वाली 15 बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान वह रिमोट से मेट्रो तापीय विद्युत परियोजनाओं, पुलों और सड़कों सहित कई विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे.

विधानसभा अध्यक्ष करेंगे स्वागत

CSA मैदान में आयोजित जनसभा के लिए बारिश की आशंका को देखते हुए जर्मन हैंगर टेंट लगाए गए हैं. कार्यक्रम स्थल के पास तीन हेलीपैड और 25 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. पीएम मोदी दोपहर 2:10 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से 2:35 बजे CSA पहुंचेंगे. इस दौरान पीएम मोदी का स्वागत विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना करेंगे.

यह भी पढ़ें- 30 मई से इन जिलों में बदले LPG गैस के दाम, अपने शहर का भाव जानें

यह भी पढ़ें- Lucknow News: सुबह तड़के गोलीकांड बदमाश का एनकाउंटर, पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली

19,515 लाभार्थी आएंगे कार्यक्रम स्थल

पीएम मोदी 2:40 बजे मंच पर आएंगे और 35 मिनट तक “ऑपरेशन सिंदूर” से लेकर विकास योजनाओं पर संबोधन देंगे. 3:45 बजे मंच से प्रस्थान कर 4:25 बजे कानपुर से रवाना हो जाएंगे. इस दौरान कई परियोजाओं के करीब 19,515 लाभार्थियों को 522 बसों से कार्यक्रम स्थल तक लाया जाएगा. सभा में कुल 50,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.  

लोकार्पण की मुख्य परियोजनाएं

  • पनकी तापीय विस्तार (660MW)- 8,305 करोड़ रुपए
  • घाटमपुर नवेली पावर प्लांट (660MW)- 9,337 करोड़ रुपए
  • कानपुर मेट्रो (चुन्नीगंज से सेंट्रल)- 2,120 करोड़ रुपए
  • एटा, ओबरा और खुर्जा तापीय परियोजनाएं- 26,674 करोड़ रुपए

शिलान्यास परियोजनाएं

  • गौरिया पाली मार्ग चौड़ीकरण- 113 करोड़ रुपए
  • नर्वल-डिफेंस मोड़ मार्ग- 187 करोड़ रुपए
  • यीडा, ग्रेटर नोएडा में 220KV उपकेंद्र- 140 करोड़ रुपए

यह भी पढ़ें- 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बिजली चमकने और तेज आंधी का खतरा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां कानपुर न्यूज़ (Kanpur News) , कानपुर हिंदी समाचार (Kanpur News in Hindi), ताज़ा कानपुर समाचार (Latest Kanpur Samachar), कानपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kanpur Politics News), कानपुर एजुकेशन न्यूज़ (Kanpur Education News), कानपुर मौसम न्यूज़ (Kanpur Weather News) और कानपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version