Viral Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग ई-रिक्शा चालक ने 20 से अधिक सवारियों के साथ सड़क पर खतरनाक स्टंट कर लोगों की जान को खतरे में डाल दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि ई-रिक्शा क्षमता से कई गुना अधिक लोगों से ठसाठस भरा हुआ है. कुछ लोग अंदर बैठे हैं, तो कुछ छत पर और कई सवारियां वाहन के आगे-पीछे लटक रही हैं.
16-18 साल के नाबालिग बच्चे
यह घटना जाजमऊ क्षेत्र के हड्डी मिल के पास की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ई-रिक्शा चालक तेज गति से वाहन चला रहा है और सड़कों पर लहराते हुए उसे इधर-उधर घुमा रहा है. इस दौरान न तो सवारियों की सुरक्षा का ध्यान रखा गया और न ही सड़क सुरक्षा नियमों का पालन किया गया. सबसे हैरानी की बात यह है कि ई-रिक्शा में सवार सभी युवक 16 से 18 वर्ष की आयु के हैं और खुद चालक भी नाबालिग है.
तेज रफ्तार में स्टंट करना हादसे को निमंत्रण
गर्मी के इस मौसम में रिक्शा में इस तरह ठूंस-ठूंस कर लोगों को बैठाना और फिर तेज रफ्तार में स्टंट करना किसी बड़े हादसे को निमंत्रण देने जैसा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चालक सड़क के बीचोंबीच रिक्शा दौड़ा रहा है और कभी बाईं, तो कभी दाईं ओर लहराता जा रहा है. यह देखकर राह चलते लोग भी हैरान रह गए और कई लोगों ने इस पर चिंता जताई.
यह भी पढ़ें- पर्यटन को मिलेगा नया आयाम, 12 प्रमुख सर्किट्स पर बनेगी इंटरनेशनल लेवल की फिल्में, 10 भाषाओं में होगी डबिंग
यह भी पढ़ें- 69,000 अध्यापक भर्ती में EWS कोटे को नहीं मिलेगा लाभ, हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई है. जाजमऊ थाना क्षेत्र के प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है और इसमें दिख रहे वाहन व चालक की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और यदि वह नाबालिग पाया गया तो उसके अभिभावकों पर भी कार्रवाई हो सकती है. साथ ही ई-रिक्शा मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां
गौरतलब है कि ई-रिक्शा को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण जैसे नियम होते हैं, लेकिन अक्सर देखा जाता है कि छोटे शहरों और कस्बों में इन नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती हैं. नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा चलाना और इस तरह के स्टंट करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है. इससे न केवल सवारियों की जान खतरे में पड़ती है, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की सुरक्षा भी संकट में आ जाती है.
पुलिस की लापरवाही का नतीजा
इस घटना ने एक बार फिर ई-रिक्शा संचालन को लेकर पुलिस और प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में अक्सर नाबालिग ई-रिक्शा चलाते नजर आते हैं, लेकिन इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती. यदि समय रहते ऐसे मामलों पर सख्ती नहीं बरती गई, तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी चालक की तलाश जारी है. वहीं, यह घटना सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गई है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर इस तरह के खतरनाक स्टंट कब तक जारी रहेंगे.
यह भी पढ़ें- नेपाल बॉर्डर पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 5 जिलों में 171 मस्जिद-मजार और मदरसे ध्वस्त
कानपुर में ई-रिक्शा चालक का 20 से ज्यादा सवारियों को बैठाकर स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। रिक्शे पर कुछ छत पर और कई लोग आगे-पीछे लटके थे। ई-रिक्शा चालक ने 20 लोगों की जान खतरे में डाली। @kanpurnagarpol @Uppolice pic.twitter.com/MiV65YuNYK
— deep pandey the journalist (@deep90writer) May 13, 2025
UP News: पुलिस ही बने लुटेरे, रिश्वत नहीं देने पर 10 हजार की नकदी लूटी
हादसे से बाल-बाल बची कालिंदी एक्सप्रेस, ड्राइवर की सूझ-बूझ से बची यात्रियों की जान
तेज गाना सुनने पर डांटा तो बेटे ने कर दी मां की हत्या, दुपट्टे से गला घोंटकर दीवान में छिपाया शव!
नाम एक, गुनाह नहीं! — कानपुर पुलिस की 19 साल पुरानी चूक से निर्दोष पहुंचा कोर्ट, न्यायालय सख्त