हर थाने पर बनेगा शिविर, पुलिस रहेगी साथ
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि शाहजहांपुर जिले के भीतर करीब 100 किलोमीटर लंबा कांवड़ मार्ग है. इस मार्ग पर पड़ने वाले प्रत्येक थाने के बाहर शिविर स्थापित किए जाएंगे. इन शिविरों में तैनात पुलिसकर्मी कांवड़ यात्रियों के दल के साथ चलेंगे और अगले थाना क्षेत्र में पहुंचने पर वहां की पुलिस को जिम्मेदारी सौंपेंगे.
हर स्तर पर निगरानी, अधिकारी भी रहेंगे सक्रिय
यात्रा मार्ग पर पुलिस के PRV वाहन लगातार गश्त करेंगे. साथ ही पुलिस अधिकारी भी रोस्टर के तहत सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे और अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराएंगे.
ड्रोन और CCTV से यात्रा पर नजर
पूरे मार्ग पर हाईटेक कैमरों और ड्रोन की मदद से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी. इन कैमरों की लाइव फीड मुख्यालय और संबंधित अधिकारियों के मोबाइल पर उपलब्ध रहेगी.
खुफिया अलर्ट नहीं, एहतियातन सख्ती
एसपी द्विवेदी ने साफ किया कि फिलहाल कोई खुफिया अलर्ट नहीं है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. श्रावण मास इस बार 11 जुलाई से 9 अगस्त तक रहेगा. इस दौरान कांवड़िये फर्रुखाबाद जिले से गंगा जल लेकर गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर खीरी) स्थित शिव मंदिर पहुंचेंगे.