Kanya Sumangala Scheme : टेंशन न लें! 12वीं पास करते ही बेटी के खाते में आएंगे पैसे

Kanya Sumangala Scheme : उत्तर प्रदेश लड़कियों के लिए एक खास योजना चलाती है. इस योजना का नाम 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना' है. जानें इसमें कैसे कर सकते हैं आवेदन.

By Amitabh Kumar | April 11, 2025 11:28 AM
an image

Kanya Sumangala Scheme : यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और आपके घर में बेटी है, तो सरकार आपको 25,000 रुपये तक की मदद उपलब्ध करवाती है. ये पैसा बेटी के जन्म से लेकर 12वीं पास करने तक किस्तों में दिया जाता है. ये सुविधा ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ के तहत दी जा रही है, जो ‘मिशन शक्ति 5.0’ का हिस्सा है. इस योजना का मकसद है कि लोग बेटी के जन्म को खुशी से मनाएं, उन्हें अच्छे से पढ़ाएं-लिखाएं और आत्मनिर्भर बनाएं.

कब कितने मिलते हैं पैसे जानें

1. बेटी के जन्म पर 5,000 रुपये मिलते हैं.

2. जब वह अलग-अलग क्लास में जाती है (जैसे पहली, छठी, नौवीं आदि), तब भी पैसे मिलते हैं. जब वह 12वीं पास कर लेती है, तो सीधे खाते में 7,000 रुपये भेजे जाते हैं.

शुरुआत में इस योजना के तहत कुल 15,000 रुपये मिलते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया है. साल 2024 तक करीब 10 लाख परिवार इस योजना का फायदा उठा चुके हैं. अगर आपके घर में भी बेटी है, तो आप भी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन करने का तरीका क्या?

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से आवेदन करने में सक्षम हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जहां तक संभव हो, आवेदन ऑनलाइन ही लोगों को करना चाहिए. ऑफलाइन आवेदन केवल उसी स्थिति में करें, जब ऑनलाइन अप्लाई करने में सक्षम न हो. आइए जानते हैं ऑनलाइन तरीका.

कन्या सुमंगला योजना Online Apply करने का तरीका

1. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की आधिकारिक साइट mksy.up.gov.in को अपने कंप्यूटर पर   ओपन कर लें.

2. होम पेज पर दिख रहे Citizen Portal पर क्लिक कर दें.

3. अब सामने First Time User- Register Yourself का ऑप्शन नजर आएगा.

4. निर्देशों को पढ़कर नीचे I Agree (मैं सहमत हूं) पर टिक करके Continue बटन दबा दें.

अब फॉर्म भरें

1. सामने फॉर्म आएगा.

2. नीचे फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें और नया पासवर्ड बनाएं.

3. Send OTP पर क्लिक कर दें और उसे भरें.

4. आपके मोबाइल नंबर पर User ID आएगा. अब इस यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.

5. सामने आपको कन्या सुमंगला योजना का Application Form दिखेगा. उसे भर दें.

6. फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दें और Submit का बटन दबा दें.

कन्या सुमंगला योजना का पैसा कहां आएगा?

कन्या सुमंगला योजना के तहत मिलने वाला पैसा सीधे बैंक खाते में भेजा जाता है. यह ट्रांसफर PFMS सिस्टम के जरिए होता है. यदि बेटी की उम्र 18 साल से कम है, तो पैसा उसकी मां के खाते में जाएगा. अगर मां नहीं हैं, तो यह पैसा पिता के खाते में भेजा जाएगा.  माता-पिता दोनों ही नहीं हैं, तो पैसा उस अभिभावक के खाते में दिया जाएगा जो बेटी की देखभाल कर रहा है. लेकिन अगर बेटी की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा है, तो यह पैसा सीधे उसी के खाते में भेजा जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version