Dream 11: 39 रुपये की टीम, 4 करोड़ की जीत, किसान का बेटा बना करोड़पति

Dream 11 Winner: मात्र 39 रुपये लगाकर DREAM11 पर 4 करोड़ रुपये जीतने वाले किसान के बेटे मंगल सरोज ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है. अब वह गांव की शान बन चुके हैं और उनकी सफलता हर किसी के लिए प्रेरणा बन गई है.

By Shashank Baranwal | May 5, 2025 8:03 AM
an image

Dream 11 Winner: प्रतिभा और किस्मत जब एक साथ हो, तो जीवन में चमत्कार होना तय है. ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के गांव घासीपुर के रहने वाले मंगल सरोज के साथ देखने को मिला है. एक मामूली किसान का बेटा अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि उसने DREAM11 पर मात्र 39 रुपये लगाकर 4 करोड़ रुपये जीत लिए हैं.

PBKS vs CSK के मैच मे जीता 4 करोड़ रुपए

30 अप्रैल की रात को खेले गए IPL मैच में पंजाब और चेन्नई के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. इस मैच के लिए मंगल ने DREAM11 पर अपनी टीम बनाई और उसमें कुछ खास खिलाड़ियों को चुना. उनकी समझ और खेल की गहरी जानकारी ने उन्हें करोड़पति बना दिया. जैसे ही मैच का नतीजा आया है और उन्होंने DREAM11 में 4 करोड़ रुपए जीता, तो पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई.

यह भी पढ़ें- UP IAS Transfer: यूपी में तबादलों की बयार, 6 आईएएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें- PDA एकजुट, जाति जनगणना में नहीं होने देंगे धोखा; अखिलेश यादव का बयान

गांव में खुशी का माहौल

मंगल सरोज की यह जीत सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि उनके परिवार और गांव के लिए भी गर्व का पल भी है. उनका परिवार खेती-बाड़ी से जुड़ा हुआ है और आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. 4 करोड़ की इनामी राशि मिलने से मंगल न केवल अपने परिवार के सपनों को पूरा कर पाएंगे, बल्कि गांव के युवाओं के लिए भी एक प्रेरणा बन गए हैं.

किस्मत आजमाने का एक अच्छा अवसर

मंगल की यह सफलता दिखाती है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म और खेल की समझ के सहारे भी किस्मत को बदला जा सकता है. DREAM11 जैसे फैंटेसी गेम्स यदि सोच-समझकर खेले जाएं, तो ये गेम्स भी अपनी किस्मत आजमाने का एक अवसर बन सकते हैं. मंगल सरोज की यह जीत सपनों की, मेहनत की और सही फैसलों की एक कहानी है.

यह भी पढ़ें- Caste Census: 86 में 56 SDM जाति के आधार पर… ओपी राजभर ने अखिलेश को जाति जनगणना पर घेरा

Disclaimer- प्रभात खबर किसी भी तरह के फैंटेसी गेम्स के लिए किसी भी वर्ग को बढ़ावा नहीं देता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version