यूपी कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (National President Mallikarjun Kharge), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को यहां से लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Elections-2024) लड़ने के लिए अनुरोध किया है. साथ ही यह भी दावा किया कि परंपरागत लोकसभा सीट रायबरेली (Raebareli) में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के चुनाव के लिए जोरदार तैयारी की जा रही है. इस दौरान कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कहा कि 19 दिसंबर को हो रही इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A ) की बैठक बाद चुनाव लड़ने का फैसला लिया जाएगा. लेकिन लोकसभा चुनाव की तैयारी में अपने तरफ से कोई कोर कसर बाकी नहीं होनी चाहिए. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस अब गठबंधन की राह देखने के बाद ही यूपी में अपने प्रत्याशियों पर फैसला लेगी. वहीं बैठक में शामिल यूपी कांग्रेस के अधिकतर नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ सीटों को लेकर गठबंधन किया जाना चाहिए. जबकि कुछ नेताओं का कहना है कि बसपा (BSP) के साथ गठबंधन अधिक फायदेमंद साबित होगा. लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि बसपा प्रमुख मायावती कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन के लिए राजी नहीं होंगी. जबकि कुछ लोगों का मानना है कि कांग्रेस सबसे पूरानी और राष्ट्रीय पार्टी है, यूपी में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. इसलिए इंडिया गठबंधन की बैठक में “सम्मानजनक” सीट की मांग करनी चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें