Lok Sabha Election 2024: ‘मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं’, रायबरेली में बोलीं सोनिया गांधी, आपको निराश नहीं करेंगे राहुल गांधी

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने रायबरेली में आयोजित एक चुनावी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए भावुक बयान दिया है. सोनिया गांधी ने लोगों से कहा कि वो अपना बेटा आप लोगों को सौंप रही हूं. उन्होंने लोगों से कहा कि राहुल गांधी आपको निराश नहीं करेंगे.

By Pritish Sahay | May 17, 2024 6:04 PM
an image

Lok Sabha Election 2024:कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली में एक चुनावी सभा की. जनसबा में उन्होंने कहा कि मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही राहुल को अपना मानना. सोनिया ने लोगों से कहा कि राहुल आपको निराश नहीं करेंगे. इस मौके पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव भी मौजूद थे. सोनिया ने यह भी कहा कि 20 साल तक एक सांसद के रूप में मुझे सेवा करने का मौका मिला है. यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है. रायबरेली मेरा परिवार है, अमेठी भी मेरा घर है. न केवल जीवन की कोमल यादें जुड़ी हैं बल्कि पिछले 100 साल से मेरे परिवार की जड़ इस मिट्टी से जुड़ी है.

राहुल गांधी ने अखिलेश यादव के साथ की रैली
बता दें. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ एक संयुक्त रैली की. इस दौरान सोनिया गांधी ने मंच से लोगों को संबोधित किया. कार्यक्रम में कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए. बता दें सोनिया गांधी इससे पहले रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ती थी, लेकिन अब वो राज्यसभा सांसद हो गई है. अब इस सीट से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं.


सोनिया गांधी ने की भावुक अपील
सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा कि हमारे परिवार की जड़ें इस भूमि की मिट्टी से जुड़ी हुई हैं. गंगा मां की तरह पवित्र यह रिश्ता अवध और रायबरेली के किसान आंदोलन से शुरू हुआ था. इंदिरा जी के दिल में रायबरेली के लिए एक विशेष स्थान था. मैंने उन्हें बहुत करीब से काम करते देखा है. मैंने राहुल और प्रियंका को वही शिक्षा दी है, जो इंदिरा जी और रायबरेली के लोगों ने मुझे दी थी. कमजोरों की रक्षा करो, न्याय के खिलाफ लड़ो, पवित्र बनो. सोनिया ने लोगों से कहा कि तुम्हारे प्यार ने मुझे कभी अकेला महसूस नहीं कराया. मेरे पास जो कुछ भी है वह तुम्हारा है. मैं अपना बेटा तुम्हें सौंप रहा हूं, तुम्हें उसे स्वीकार करना होगा, जैसे तुमने मुझे स्वीकार किया राहुल आपको निराश नहीं करेंगे.


Also Read: Today News Wrap: रांची में अमित शाह का रोड शो, यूपी में गरजे पीएम मोदी, सीएम केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, पढ़ें आज दिन भर की बड़ी खबरें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version