Lok Sabha Election Results 2024: यूपी में 37 सीट जीतकर सपा सबसे बड़ी पार्टी, बीजेपी 33 सीटों के साथ नंबर दो, देखें कौन कहां से जीता, कौन हारा?

Lok Sabha Election Results 2024 यूपी की 80 में से 78 सीटों के परिणाम आ गए हैं. चार केंद्रीय मंत्री व यूपी सरकार के दो मंत्री चुनाव हारे हैं.

By Amit Yadav | June 5, 2024 10:49 AM
an image

लखनऊ: यूपी की 80 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Election Results 2024) पर वोटों की गिनती पूरी हो गई है. समाजवादी पार्टी ने कुल 37 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं बीजेपी 33 सीट जीतकर दूसरे स्थान पर है. 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जबरदस्त नुकसान हुआ है. बीजेपी 29 सीटों के नुकसान पर है. वहीं कांग्रेस 6 सीट जीती है. उसे 5 सीट का फायदा हुआ है. रालोद ने दो सीटें जीती हैं. अपना दल एस को एक सीट मिली है. वहीं आजाद समाज पार्टी कांशीराम ने नगीना सीट जीतकर सबको चौंका दिया है.

पीएम नरेंद्र मोदी सहित 6 प्रत्याशी जीते
पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से विजयी घोषित किए गए हैं. उन्हें कुल 612970 वोट मिले. नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के अजय राय को 152513 वोट से हराया. अजय राय को 460457 वोट मिले. बुलंदशहर से बीजेपी के डॉ. भोला सिंह ने 597310 वोट पाकर जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के शिवराम को 275134 वोट से हराया है. शिवराम को 322176 वोट मिले. कैसरगंज से करन भूषण सिंह 571263 वोट पाकर जीते हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के भगतराम को 148843 से हराया. भगतराम को 422420 वोट मिले.

गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेश शर्मा की रिकार्ड जीत
गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी के डॉ. महेश शर्मा ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के डॉ. महेंद्र सिंह नागर को 559472 वोट से हराया. महेश शर्मा को 857829 वोट मिले हैं. जबकि महेंद्र सिंह नागर को 298357 वोट मिले. बीएसपी के राजेंद्र सिंह सोलंकी 252615 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे.

मैनपुरी से डिंपल यादव जीतीं
समाजवादी पार्टी से मैनपुरी की प्रत्याशी डिंपल यादव को विजयी घोषित किया गया है. डिंपल यादव ने बीजेपी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह को 221639 वोट से हराया. डिंपल को कुल 598526 वोट मिले. जबकि जयवीर सिंह को 376887 वोट मिले.

सीतापुर से कांग्रेस के राकेश राठौर जीते
कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल की है. सीतापुर से कांग्रेस के राकेश राठौर जीते हैं. उन्हें 531138 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी के राकेश वर्मा 89641 वोट से हराया. राकेश वर्मा को 441497 वोट मिले. तीसरे नंबर पर बीएसपी के महेंद्र यादव रहे, उन्हें 99364 वोट मिले हैं.

डुमरियागंज से बीजेपी के जगदंबिका पाल जीते
डुमरियागंज से बीजेपी के जगदंबिका पाल जीते हैं. उन्हें 463303 वोट मिले हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी को 42728 वोट से हराया. कुशल तिवारी को 420575 वोट मिले हैं. आजाद समाज पार्टी के अमर सिंह चौधरी 81305 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे. बीएसपी के मो. नदीम 35976 वोट पाकर चौथे पर हैं.

एक नजर सीटों पर
पार्टी – जीत
समाजवादी पार्टी – 37
बीजेपी – 33
कांग्रेस – 06
आरएलडी – 02
आजाद समाज पार्टी – 01
अपना दल -01

सपा से इनको मिली जीत
कैराना -इकरा हसन
मुजफ्फर नगर -हरेंद्र सिंह मलिक
मुरादाबाद – रुचि वीरा
रामपुर – मोहिबुल्ला नदवी
संभल – जियाउर्रहमान बर्क
फिरोजाबाद- अक्षय यादव
मैनपुरी -डिंपल यादव
आंवला -नीरज मौर्य
खीरी – उत्कर्ष वर्मा
धौरहरा – आनंद भदौरिया
मोहनलाल गंज-आरके चौधरी
सुल्तानपुर – राम भुआल निषाद
प्रतापगढ़ – एसपी सिंह पटेल
इटावा – जितेंद्र कुमार दोहरे
कन्नौज -अखिलेश यादव
जालौन – नारायन दास अहीरवार
हमीरपुर -अजेंद्र सिंह लोधी
बांदा – कृष्णा पटेल
फतेहपुर -नरेश उत्तम पटेल
कौशांबी -पुष्पेंद्र सरोज
फैजाबाद- अवधेश प्रसाद
अंबेडकर नगर-लालजी वर्मा
श्रावस्ती – राम शिरोमणि वर्मा
बस्ती -राम प्रसाद चौधरी
संत कबीर नगर- पप्पू निषाद
लालगंज -दरोगा सरोज
आजमगढ़ -धर्मेंद्र यादव
घोसी – राजीव राय
बलिया -सनातन पांडेय
जौनपुर -बाबू सिंह कुशवाहा
मछली शहर- प्रिया सरोज
गाजीपुर – अफजाल अंसारी
चंदौली -वीरेंद्र सिंह
रॉबर्ट्सगंज – छोटेलाल
एटा – देवेश शाक्य
सालेमपुर- राम शंकर राजभर

कांग्रेस
रायबरेली – राहुल गांधी
अमेठी -किशोरी लाल शर्मा
बाराबंकी -तनुज पुनिया
सीतापुर – राकेश राठौर
इलाहाबाद-उज्ज्वल रमन सिंह
सहारनपुर – इमरान मसूद

बीजेपी
वाराणसी- नरेंद्र मोदी
लखनऊ – राजनाथ सिंह
अमरोहा – कंवर सिंह तंवर
मेरठ – अरुण गोविल
गाजियाबाद -अतुल गर्ग
गौतमबुद्ध नगर – डॉ. महेश शर्मा
अलीगढ़ – सतीश कुमार गौतम
बुलंदशहर – डॉ. भोला सिंह
हाथरस – अनूप कुमार बाल्मीकि
मथुरा – हेमा मालिनी
आगरा – एसपी सिंह बघेल
फतेहपुर सीकरी- राजकुमार चाहर
बरेली – छत्रपाल सिंह गंगवार
पीलीभीत – जितिन प्रसाद
शाहजहांपुर – अरुण कुमार सागर
हरदोई – जय प्रकाश
मिश्रिख – अशोक कुमार रावत
उन्नाव – साक्षी महाराज
फर्रुखाबाद – मुकेश राजपूत
कानपुर – रमेश अवस्थी
अकबरपुर- देवेंद्र सिंह उर्फ भोले सिंह
झांसी – अनुराग शर्मा
फूलपुर – प्रवीण पटेल
बहराइच – आनंद कुमार
कैसरगंज – करण भूषण सिंह
गोंडा – कीर्तिवर्द्धन सिंह
डुमरियागंज – जगदंबिका पाल
महाराजगंज- पंकज चौधरी
गोरखपुर -रवि किशन
कुशी नगर – विजय कुमार दुबे
देवरिया – शशांक मणि
बांसगांव -कमलेश पासवान
भदोही -डॉ. विनोद कुमार बिंद

रालोद
बिजनौर – चंदन चौहान
बागपत – राजकुमार सांगवान

अपना दल एस
मिर्जापुर – अनुप्रिया पटेल

आजाद समाज पार्टी
नगीना – चंद्रशेखर आजाद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version