UP में LPG सिलेंडर की नई कीमतें जारी, देखें आपके जिले में कितने में मिल रही गैस
LPG Gas Price: अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके जिले में आज रसोई गैस सिलेंडर कितने रुपये में मिल रहा है, तो इस आर्टिकल में यूपी के सभी जिलों की कीमतों की पूरी जानकारी दी गई है.
By Shashank Baranwal | May 27, 2025 8:38 AM
LPG Gas Price: 27 मई, मंगलवार को 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर की ताजा कीमतें जारी की गई हैं. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इन दरों में थोड़ा-बहुत अंतर देखने को मिला है. अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके जिले में आज रसोई गैस सिलेंडर कितने रुपये में मिल रहा है, तो इस आर्टिकल में यूपी के सभी जिलों की कीमतों की पूरी जानकारी दी गई है. साथ ही यह भी बताया गया है कि किस जिले में LPG सिलेंडर सबसे महंगा है और कहां यह सबसे सस्ते दाम पर उपलब्ध है.
इस जिले में सबसे महंगा LPG गैस का दाम
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की लिस्ट के मुताबिक, कुशीनगर में सिलेंडर की सबसे ज्यादा कीमत दर्ज की गई है, इस जिले में LPG गैस का दाम 934 रुपए है. जबकि गाजियाबाद, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर और बागपत में यह सबसे सस्ता है. यहां रसोई गैस का दाम 850.5 रुपए है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.