Lucknow Acid Attack: युवती पर एसिड अटैक के बाद भाई बोतल से डालता रहा पानी

Lucknow Acid Attack: लखनऊ में हुए एसिड अटैक का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसमें युवती पर एसिड फेंकने के बाद अपराधी फरार होगा. इसके बाद युवती के भाई ने उसपर पानी डाला वो भी बोतल से

By Amitabh Kumar | July 5, 2024 2:07 PM
an image

Lucknow Acid Attack : यूपी की राजधानी लखनऊ में एसिड अटैक का वाकया सामने आया है. राजधानी के चौक क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने स्टेडियम के सामने खड़ी युवती और उसके भाई पर अचानक तेजाब फेंक दिया जिसमें दोनों घायल हो गये. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें नजर आ रहा है कि एसिड अटैक के बाद युवती घबरा गई. उसके पास खड़ा भाई बोतल से उसपर पानी डालता वीडियो में नजर आ रहा है. इसके बाद युवती जमीन पर गिर जाती है.

अज्ञात युवक ने उन दोनों पर तेजाब फेंक दिया

मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) दुर्गेश कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह लगभग पौने 8 बजे सआदतगंज निवासी 21 वर्षीय एक युवती अपने भाई के साथ चौक थाना क्षेत्र स्थित स्टेडियम के सामने खड़ी थी. संभवत: दोनों कहीं जा रहे थे. ठीक इसी वक्त एक अज्ञात युवक ने उन दोनों पर तेजाब फेंक दिया. वारदात में लड़की और उसका भाई घायल हो गये. दोनों को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. उनकी हालत खतरे से बाहर है.

Read Also : राजमहल की हसीना बीबी पर उसके प्रेमी फर्रुखाबाद के मनीष ने क्यों किया एसिड अटैक? साहिबगंज के एसपी ने किया खुलासा

स्टेडियम के पास ऑटोरिक्शा से उतरी थी लड़की

परिजनों ने बताया कि, लड़की अपने भाई के साथ मेडिकल कॉलेज जाने के लिए स्टेडियम के पास ऑटोरिक्शा से उतरी थी. ठीक उसी वक्त एक युवक ने दोनों पर तेजाब फेंक दिया.

एसिड अटैक के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ में दिनदहाड़े युवती और उसके भाई पर हुए एसिड अटैक के बाद पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान संदिग्ध अभिषेक वर्मा उर्फ ​​अमन के पैर में चोट आई है. उसे पुलिस हिरासत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version