Lucknow News : लखनऊ के अकबर नगर में बुधवार की रात एक बार फिर से दुकानों को तोड़ने के लिए बुलडोजर चलाया गया. मंगलवार की सुबह 4.00 बजे तक अभियान चलाने के बाद भी कई दुकानों को पूरी तरह से समतल नहीं किया जा सका था. दुकानों में बने बेसमेंट की वजह से परेशानी हो रही थी. ऐसे में पहले उनको मलबे से भरा गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान 70 डंपर मिट्टी और अन्य मलबा मंगाया गया था. दिन में यहां आवाजाही के लिए ट्रैफिक संचालन शुरू कर दिया गया था. ऐसे में रात को बैरिकेडिंग कर कार्रवाई शुरू कर गई. यह बुलडोजर उन्हीं 24 दुकानों पर चला है जो छूट गए थे. इस दौरान एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि ग्राम महानगर रहीमनगर की खसरा संख्या-746 क्षेत्रफल 0.696, खसरा संख्या-739 क्षेत्रफल 0.215 व खसर संख्या-777 क्षेत्रफल 0.556 है. जो राजस्व अभिलेखों में नगर निगम की सम्पत्ति है. यहां अवैध तरीके से 5087 वर्गमीटर में दुकानें बना ली गई थी. दुकानें मुख्य मार्ग के दोनो तरफ थी. अब यह जमीन नगर निगम को मिल गई है. मौजूदा समय इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपए से अधिक की है. बुधवार रात को भी कार्रवाई पूरी होने तक नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी पूरी टीम के साथ डटे रहे.
संबंधित खबर
और खबरें