Mulayam Singh Yadav Birth Anniversary: समाजवादी पार्टी के संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर बुधवार को सैफई में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. समारोह में करीब 50 हजार लोगों के जुटने की संभावना है. इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सैफई महोत्सव ग्राउंड पर मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल के पास विश्व स्तरीय स्मारक का शिलान्यास करेंगे. सबसे पहले हवन, पूजन होगा. 8.3 एकड़ जमीन पर बनाए जा रहे स्मारक को बनाने में करीब 80 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस स्मारक की रूपरेखा में लोककला और भारतीयता की झलक होगी. देशभर के नेताओं को इस शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है. इस मौके पर सैफई में अखिलेश यादव, डिपंल यादव सहित मुलायम सिंह का कुनबा एक बार फिर साथ दिखाई देगा. मुलायम सिंह यादव की जयंती पर समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है. सपा नेताओं के मुताबिक सैफई में बनने वाला स्मारक कई मायनों में बेहद खास होगा. इसके जरिए लोगों को नेताजी मुलायम सिंह यादव के संघर्ष और उनके बारे में जानने का मौका मिलेगा. स्मारक की बनावट में जमीन से जुड़े हुए भारत के गौरव, नेताजी की सादगी और गुणवत्ता की भी झलक देखने को मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें