लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि खुशी की बात है कि इस बार विपक्ष मजबूत होगा. इस बार विपक्ष (India Alliance) की आवाज दबेगी नहीं. कई महत्वपूर्ण प्रश्न हैं जो जनता के सामने प्रस्तुत किए गए. सबसे बड़ा प्रश्न अग्निवीर (Agniveer Scheme) की नौकरी का है. समाजवादी पार्टी कभी भी अग्निवीर व्यवस्था को स्वीकार नहीं कर सकती है. फौज की नौकरी बढ़े. नौजवान वर्दी पहनकर सीमा की रक्षा करना चाहता है. उसको मौका मिले, ज्यादा से ज्यादा नौकरी बढ़ें. पहले लाखों में नौक्री मिलती थी फौज की. इन्होंने हजारों में कर दी है. पुन: लाखों में भर्ती होनी चाहिए. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को नौकरी मिल सके और देश की सीमा की रक्षा में जा सकें.
संबंधित खबर
और खबरें