
Lok Sabha Chunav 2024: पश्चिमी यूपी में BJP चंद्रशेखर रावण का भी ले सकती है साथ , नए सूट और चावल – खीर से जयंत ने बढ़ाया सस्पेंस मिशन -2024 के लिए भाजपा कुनबा बढ़ाने में जुट गई है. इसकी कवायद पूरब से पश्चिम तक शुरू की गई है. इसी बीच कभी नया सूट सिलवाने तो कभी चावल और खीर , जैसे ट्वीट से जयंत सियासी सस्पेंस बढ़ाने में जुटे हैं. मिशन -2024 के लिए भाजपा कुनबा बढ़ाने में जुट गई है. इसकी कवायद पूरब से पश्चिम तक शुरू की गई है. इसी बीच कभी नया सूट सिलवाने तो कभी चावल और खीर , जैसे बयानों और ट्वीट से जयंत चौधरी सियासी सस्पेंस बढ़ाने में जुटे हैं. मगर भाजपा की निगाहें सिर्फ जयंत नहीं , उनके साथ चंद्रशेखर पर भी टिकी हैं. दरअसल चंद्रशेखर दलितों में जिस जाति से आते हैं , वो पश्चिमी यूपी का चुनावी गुणा – गणित बनाने – बिगाड़ने में सक्षम है. ऐसे में वे भाजपा के लिए मददगार हो सकते हैं.