
UP Politics: लोकसभा चुनाव के को देखते हुए सियासी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर ली हैं. आज लखनऊ में बीएसपी चीफ मायावती की अध्यक्षता में बैठक की गई. इस बैठक में खास तौर पर जिलावार प्रगति रिपोर्ट और लोकसभा चुनाव के लिए दिशा-निर्देश पर अमल करने की हिदायत दी है. बी.एस.पी प्रमुख मायावती द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी मण्डल और सभी जिला कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की अहम बैठक में यूपी और देश के बदलते हालात एवं सम्बंधित ख़ास घटनाक्रमों आदि पर रणनीतिक चर्चा के साथ ही पार्टी संगठन की मजबूती तथा बी.एस.पी. के जनाधार को हर स्तर पर बढ़ाने आदि की जिलावार प्रगति रिपोर्ट लेकर आगे नये जरूरी दिशा-निर्देशों पर निष्ठापूर्वक अमल करने की हिदायत दी गई.