Home Badi Khabar अलीगढ़ में रामघाट रोड पर हुए जलजमाव से गुजर रही बग्घी की घोड़ी को लगा करंट, बग्घी मालिक ने बमुश्किल बचाई जान

अलीगढ़ में रामघाट रोड पर हुए जलजमाव से गुजर रही बग्घी की घोड़ी को लगा करंट, बग्घी मालिक ने बमुश्किल बचाई जान

0
अलीगढ़ में रामघाट रोड पर हुए जलजमाव से गुजर रही बग्घी की घोड़ी को लगा करंट, बग्घी मालिक ने बमुश्किल बचाई जान

अलीगढ़ . शहर में शुक्रवार को रामघाट रोड पर जलभराव के दौरान सड़क पर दौड़ गया. इसी दौरान वहां से गुजर रही बग्घी की घोड़ी करंट की चपेट में आ गई. घोड़ी की मौके पर ही मौत हो गई. बग्घी चालक को बमुश्किल बचाया जा सका. घटना थाना सिविल लाइन इलाके के टीकाराम कॉलेज के सामने की है. पीड़ित बग्घी चालक ने नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए थाने में तहरीर दी है.

बारात चढ़ा कर बग्घी से वापस लौट रहे थे सूरज पाल सिंह

हरदुआगंज के शाहपुर बरोठा के रहने वाले सूरज पाल सिंह के पास बग्घी है. इस बग्घी से ही परिवार का पालन पोषण करते हैं. बृहस्पतिवार देर रात को भी वह बारात चढ़ा कर वापस अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान रामघाट रोड पर भारी जलभराव मिला. वह अपनी बग्घी को निकाल रहे थे कि पानी में करंट उतर आया. करंट लगने से घोड़ी तड़पने लगी . वह जमीन पर गिर पड़ी और कुछ ही पल में दम तोड़ दिया. सूरज पाल सिंह किसी तरह से बग्घी में उतरे और खुद को बचाया. वहीं घोड़ी के तड़पकर दम तोड़ता देख राहगीर भी एकत्र हो गए. घोड़ी को बचाने की कोशिश की गईं लेकिन सफलता नहीं मिली.

पुलिस से की कार्रवाई की मांग

इस घटना को लेकर सूरजपाल सिंह ने नगर निगम और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. सूरज पाल सिंह ने घटना को लेकर थाना सिविल लाइन में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए तहरीर दी है. थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रवेश राणा ने बताया कि तहरीर मिल गई है. घटना को लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित की गई है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version