Home Badi Khabar Double murder in Azamgarh: आजमगढ़ में डबल मर्डर, पिता-पुत्र की गोली मारकार हत्या, तनाव

Double murder in Azamgarh: आजमगढ़ में डबल मर्डर, पिता-पुत्र की गोली मारकार हत्या, तनाव

0
Double murder in Azamgarh: आजमगढ़ में डबल मर्डर, पिता-पुत्र की गोली मारकार हत्या, तनाव

लखनऊ: यूपी के आजमगढ़ में बुधवार सुबह-सुबह डबल मर्डर होने से हड़कंप मचा गया. दुकान के विवाद में पिता-पुत्र की मारकर हत्या की जानकारी सामने आयी है. घटना महराजगंज के सरदहा बाजार की बतायी जा रही है. एसपी और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची है. मामला दो समुदायों से जुड़ा बताया जा रहा है. दुकान के विवाद में हत्या की बात सामने आयी है.

सुबह-सुबह हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार में रशीद (55) और उनके बेटे शोएब (22) की गोली मारकर हत्या की गयी है. पुलिस के अनुसार रशीद और दिनेश की दुकान आमने-सामने है. दुकान को लेकर दोनों पक्षों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. बुधवार को भी दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान कहासुनी बढ़ने पर दिनेश ने रशीद और शोएब पर गोली चला दी. जिससे पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी.

Also Read: सड़क पर गड्ढे व गंदगी सीएम योगी नाराज, सुपरवाइजर निलंबित, जोनल अधिकारी हटाए गये
एसपी अनुराग आर्य मौके पर

इस घटना के बाद सरदहा बाजार में हड़कंप मच गया. लोगों दुकानें बंद करके भागने लगे. इसी बीच मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद मौके पर एसपी अनुराग आर्य व कई थाने की पुलिस पहुंच गयी. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे गये. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है. दो समुदायों से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस अत्यधिक सतर्कता बरत रही है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version