
International Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक ऐतिहासिक समारोह में एक अनोखे योग सत्र का नेतृत्व करेंगे. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर सीएम योगी ने “समस्त प्रदेश वासियों एवं योग साधकों को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ शुभकामनाएं दी. लखनऊ में योग दिवस के मौके राज भवन से लेकर जगह-जगह पर योगाभ्यास किया गया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने रेजीडेंसी में योगाभ्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग दिवस पूरी दुनिया को एक सूत्र में बांधने का दिन है. इसको बिल्कुल भी धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए बता दें की, प्रदेश के सभी जिलों में एक इवेंट के रूप में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.