Ayodhya Assembly Chunav:गोसाईंगंज में लंबे समय तक रही सपा-BJP में वर्चस्व की जंग, इस बार क्या होंगे नतीजे

अयोध्या में गोसाईंगंज विधानसभा सीट आता है. इस सीट पर लंबे समय तक कांग्रेस, भाजपा और सपा के प्रत्याशी थे. हालांकि बीते दो चुनावों में सपा और भाजपा के बाहुबली नेताओं में यहां वर्चस्व की जंग रही.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2022 5:41 PM
feature

Ayodhya gosainganj Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गोसाईंगंज विधानसभा सीट आता है. यह एक सामुदायिक विकास खंड की सीट है, जो मोहनलालगंज की तहसील में शामिल है. इस सीट पर लंबे समय तक कांग्रेस, भाजपा और सपा के प्रत्याशी थे. हालांकि बीते दो चुनावों में सपा और भाजपा के बाहुबली नेताओं में यहां वर्चस्व की जंग रही. पिछले चुनाव में भाजपा के इंद्र प्रताप तिवारी ने सपा के अभय प्रताप को हराया

गोसाईंगंज का सियासी इतिहास

  • 2017- इंद्रप्रताप उर्फ खब्बू तिवारी- भाजपा

  • 2012- अभय सिंह- सपा

गोसाईंगंज में मौजूदा विधायक

गोसाईंगंज विधानसभा सीट में साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी से इंद्रप्रताप उर्फ खब्बू तिवारी ने समाजवादी पार्टी के अभय सिंह को हराया था. उन्होंने अभय सिंह को 11620 वोटों के मार्जिन से हराया था.

गोसाईंगंज के जातिगत समीकरण

  • दलित – 75 हजार

  • ब्राह्मण- 65 हजार

  • वर्मा- 40 हजार

  • निषाद- 40 हजार

  • वैश्य- 30 हजार

  • ठाकुर- 25 हजार

  • यादव- 25 हजार

  • मुस्लिम- 25 हजार

  • चौहान- 10 हजार

  • अन्य- 40 हजार

गोसाईंगंज सीट पर मतदाता

  • कुल मतदाता 374887

  • पुरुष मतदाता 201751

  • महिला मतदाता 173119

गोसाईंगंज की जनता के मुद्दे

  • बेरोजगारी और उद्योग की कमी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version