Home Badi Khabar UP Chunav 2022: मुजफ्फरनगर की पुरकाजी सीट पर दंगों का दिखेगा असर? इस बार बदला है सियासी समर

UP Chunav 2022: मुजफ्फरनगर की पुरकाजी सीट पर दंगों का दिखेगा असर? इस बार बदला है सियासी समर

0
UP Chunav 2022: मुजफ्फरनगर की पुरकाजी सीट पर दंगों का दिखेगा असर? इस बार बदला है सियासी समर

UP Chunav 2022: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर को चीनी का कटोरा कहा जाता है. जिले में गन्ने की पैदावार सबसे ज्यादा होती है. एशिया में सबसे बड़ी गुड़ की मंडी मुजफ्फरनगर में है. यहां के गुड़ की अपनी पहचान है. इस इलाके की पहचान हमेशा गुड़ की मिठास के लिए रही है. 2013 के दंगों ने तहजीब पर ऐसा दाग लगा दिया कि पूरे देश और दुनिया में चर्चा हुई. उस दंगे में हिंदू-मुस्लिम के बीच गहरी खाई पैदा हो गई थी. उस दौरान पलायन जैसी दर्दनाक तस्वीरें भी सामने आई थी.

मुजफ्फरनगर दंगा इस बार बनेगा चुनावी मुद्दा?

2014 के लोकसभा चुनाव और उसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर दंगा एक बड़ा मुद्दा बना था. इसी मुजफ्फरनगर की एक सीट पुरकाजी (सुरक्षित) है. 2017 के चुनाव में पुरकाजी (सु) सीट से बीजेपी के प्रमोद उत्वल ने जीत हासिल की. प्रमोद उत्वल ने कांग्रेस के दीपक कुमार को 11,253 मतों के अंतर से हराया था. इसके पहले 2012 के चुनाव में बसपा के अनिल कुमार ने जीत हासिल की थी.

Also Read: UP Chunav 2022: मुजफ्फरनगर के चरथावल में गुजरे कल में रहा ‍BSP का दबदबा, आज कितने बदले हैं सियासी समीकरण?
इस बार के चुनाव में कौन-कौन मैदान में उतरे?

  • प्रमोद उत्वल – बीजेपी

  • अनिल कुमार – रालोद

  • सुरेंद्र पाल सिंह – बसपा

पुरकाजी में किस दिन मतदान और मतगणना?

  • मतदान- 10 फरवरी

  • मतगणना- 10 मार्च

2017 का चुनाव – पार्टी – रिजल्ट – वोट मिले

  • प्रमोद उत्वल – भाजपा – विजेता – 77,491

  • दीपक कुमार – कांग्रेस – उपविजेता – 66,238

2012 का चुनाव – पार्टी – रिजल्ट – वोट मिले

  • अनिल कुमार – बसपा – विजेता – 53,491

  • दीपक कुमार – कांग्रेस – उपविजेता – 44,583

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version