Home Badi Khabar Lucknow News: भूमाफिया दिलीप बाफिला ने फोर्थ ग्रेड कर्मचारी से ऐसे किया अकूत प्रॉपर्टी बनाने का सफर…

Lucknow News: भूमाफिया दिलीप बाफिला ने फोर्थ ग्रेड कर्मचारी से ऐसे किया अकूत प्रॉपर्टी बनाने का सफर…

0
Lucknow News: भूमाफिया दिलीप बाफिला ने फोर्थ ग्रेड कर्मचारी से ऐसे किया अकूत प्रॉपर्टी बनाने का सफर…

Lucknow News: द हिमालयन सहकारी आवास समिति और बहुजन निर्बल वर्ग सहकारी निर्माण समिति बनाकर भूमाफिया दिलीप सिंह बाफिला ने भतीजे दिलीप सिंह बाफिला ने भतीजे प्रवीण सिंह के साथ मिलकर करोड़ों रुपये हड़प चुका है. जेसीपी कानून एवं व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है. इसके तहत दिलीप की 48 करोड़ 22 लाख 84 हजार और प्रवीण सिंह बाफिला की 9 लाख 73 हजार रुपए की सम्पत्ति कुर्क की जाएंगी.

जालसाजों ने पार्क से लेकर सड़क के लिए चिन्हित जमीन सोसाइटी की होने का दावा कर बेच दी थी. अब भूमाफिया दिलीप सिंह के खिलाफ गोमतीनगर और गोमतीनगर विस्तार में दस और प्रवीण के खिलाफ गोमतीनगर में विस्तार में चार मुकदमे दर्ज हैं. गोमतीनगर विस्तार थाने से भूमाफिया की सम्पत्ति कुर्क करने के लिए अनुमति मांगी गई थी. इस पर बुधवार को अनुमति मिल गई है.

पुलिस के मुताबिक शक्तिनगर इंदिरानगर निवासी दिलीप सिंह बाफिला ने अपराध के माध्यम से धन अर्जित कर अवैध संपत्ति बनाई है. इसमें आरोपित की दो कार, एक बाइक, एक स्कूटी, बीकेटी में स्कूल की जमीन, द हिमालयन पब्लिक स्कूल सेवा संस्थान, मोहम्मदपुर सरैया में स्कूल की बिल्डिंग, मकदूमपुर में प्लॉट और मेरठ में अलग-अलग बैंकों में जमा रुपये शामिल हैं. पूरी संपत्ति की कीमत 48 करोड़ 22 लाख तीन हजार चार सौ 42 रुपये है, जिसे यूपी गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क किया जाएगा.

दिलीप सिंह बाफिला करीब 35 साल पहले उत्तराखंड से लखनऊ आया था. इस दौरान उसने सचिवालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी की. धीरे-धीरे आरोपित ने जमीन दिलाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी शुरू कर दी और रुपये हड़पने लगा. आरोपित एक ही जमीन कई लोगों को बेच देता था. इसके लिए वह नकली कागज भी तैयार करवाता था. देखते ही देखते वह अकूत सम्पत्तियों का मालिक बनने लगा. मगर अब यूपी पुलिस उसकी प्रॉपर्टी को कुर्क करने का फैसला कर लिया है.

Also Read: Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद का ठिकाना बनेगा गरीबों का आशियाना, आज सीएम योगी करेंगे भूमिपूजन

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version