Home Badi Khabar महाराष्ट्र की उठापटक से यूपी का विपक्ष अलर्ट, जयंत चौधरी- शिवपाल को लेकर अठावले- राजभर ने कह दी ये बड़ी बात

महाराष्ट्र की उठापटक से यूपी का विपक्ष अलर्ट, जयंत चौधरी- शिवपाल को लेकर अठावले- राजभर ने कह दी ये बड़ी बात

0
महाराष्ट्र की उठापटक से यूपी का विपक्ष अलर्ट, जयंत चौधरी- शिवपाल को लेकर अठावले- राजभर ने कह दी ये बड़ी बात

लखनऊ. महाराष्ट्र में उठे सियासी तूफान ये उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी आशंका के बादल उठने लगे हैं. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन टूटने, सपा विधायकों का भाजपा के साथ जाने तथा जयंत चौधरी और उनकी पार्टी रालोद एनडीए का हिस्सा होने की खबरों को लेकर दोनों दलों को असहज कर दिया है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी अलर्ट मोड पर आ गए हैं. दोनों नेताओं ने पार्टी में टूट की संभावनाओं का दो टूक खंडन किया है.

जयंत बोले, जनता 2024 में फैसला करेगी,  विपक्ष की बैठक में  रहेंगे

राष्ट्रीय लोकदल के के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भाजपा में शामिल होने की ख़बरों को निराधार बताते हुए कहा है कि आप क्या चाहते हैं मैं नया सूट सिलवाऊं?. जनता 2024 में फैसला करेगी. पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई. अगले दौर की जो बैठक होगी, उनमें मैं शामिल होउंगा. वह सोमवार को बागपत में एक सामाजिक कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. जयंत चौधरी ने कहा है कि भाजपा और ओपी राजभर के कहने से क्या होता है. मेरा स्टैंड क्लियर है. चुनावी कार्यक्रम होता तो खुलकर यह कहता.

Also Read: UP Polytechnic Admit Card 2023 : प्रवेश परीक्षा की तैयारी, ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड पार्टी के नाम-चिह्न बदल जाते लेकिन जनता नेता के साथ

महाराष्ट्र में रविवार को शरद पवार की पार्टी एनसीपी में टूट को लेकर जयंत चौधरी ने कहा कि राजनीतिक में पहली बार ऐसा नहीं हो रहा है. पार्टी के नाम बदल जाते हैं. चिह्न बदल जाते हैं लेकिन जनता तो नेता के साथ रहती है. जनता का फैसला अब 24 में होगा. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हुए हमला को लेकर कहा कि जंगल राज का सबसे बड़ा प्रमाण है. नफरत फैलाने वाले खुद भस्म हो जाएंगे. 2024 के लिए नया सवेरा है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है.

केंद्रीय मंत्री आठवले,ओपी राजभर  ने कही ये बात

एनडीए गठबंधन में शामिल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया यानि RPI (A) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने लखनऊ में बयान दिया कि महाराष्ट्र की तरह यूपी में भी ऐसा हो सकता है. जयंत चौधरी बहुत जल्दी एनडीए में आ सकते हैं. वह पटना की मीटिंग में नहीं गए. अखिलेश यादव के एमएलए में भी फूट हो सकती है.शिवपाल यादव भी खुश नहीं हैं.सुभासपा मुखिया ओपी राजभर ने भी किसी का नाम लिए बिना कहा कि सपा के कुछ विधायक सरकार में शामिल होना चाहते हैं. कुछ लोग लोकसभा का टिकट चाहते हैं.राजभर ने दावा किया कि कई लोग उनके संपर्क में हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version