लखनऊ: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari News) का बांदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम हो गया है. उनके शव को गाजीपुर भेजे जाने की तैयारी चल रही है. इसी बीच मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने बांदा डीएम को चिठ्ठी लिखकर दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम कराने की मांग की है. उमर अंसारी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि ये स्वाभाविक मौत नहीं सुनियोजित हत्या है. उधर मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में सीजेएम बांदा ने जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए मजिस्ट्रेट गरिमा सिंह की तैनाती की गई है. वो एक माह में अपनी रिपोर्ट पेश करेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें