Home Badi Khabar Kanpur Airport: कानपुर एयरपोर्ट पर नई टर्मिनल बिल्डिंग पुरानी से 16 गुना बड़ी, जानें इसकी विशेषताएं

Kanpur Airport: कानपुर एयरपोर्ट पर नई टर्मिनल बिल्डिंग पुरानी से 16 गुना बड़ी, जानें इसकी विशेषताएं

0
Kanpur Airport: कानपुर एयरपोर्ट पर नई टर्मिनल बिल्डिंग पुरानी से 16 गुना बड़ी, जानें इसकी विशेषताएं

लखनऊ. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कानपुर एयरपोर्ट पर नई टर्मिनल का उद्घाटन किया. नई टर्मिनल बिल्डिंग पुरानी बिल्डिंग से 16 गुना बड़ी है. इसमें कई खूबिया हैं. नई टर्मिनल बिल्डिंग आम जनता की सहूलियतों के हिसाब से बनायी गयी है. इस मौके पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि आज कनेक्टिविटी जितनी बेहतर होगी. वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी की तारीफ की.

नई टर्मिनल बिल्डिंग की मुख्य विशेषताएं

850 वर्ग मीटर में फैला एक विशाल कंसेशिनेयर एरिया

  • 850 वर्ग मीटर में फैला एक विशाल कंसेशिनेयर एरिया, जो यात्रियों के लिए खरीदारी और भोजन की विविध रेंज पेश करता है.

  • दृष्टिबाधित यात्रियों की सुविधा के लिए स्पर्श पथ प्रावधान किए गए हैं.

  • टर्मिनल के शहर की ओर, 150 कार पार्किंग स्थान और 2 बस पार्किंग स्थान हैं, जो यात्रियों के लिए पर्याप्त पार्किंग सुविधाएं सुनिश्चित करते हैं.

  • नव विकसित एप्रन 713मी X 23मी के एक नए लिंक टैक्सी ट्रैक के साथ-साथ तीन ए-321/बी-737 प्रकार के विमानों की पार्किंग के लिए उपयुक्त है.

  • टर्मिनल भवन डबल इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम, ऊर्जा की बचत के लिए कैनोपी, एलईडी लाइटिंग, लो हीट गेन डबल ग्लेज़िंग यूनिट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और 100 केडब्लूपी की क्षमता वाला एक सौर ऊर्जा संयंत्र जैसी विभिन्न स्थिरता सुविधाओं से सुसज्जित है.

Also Read: योगी सरकार ने प्राधिकरणों से मांगी एक साल की कार्ययोजना, अब बताना होगा साल में कितने बनाएंगे मकान
कवि श्यामलाल गुप्ता और ऋषि महर्षि वाल्मीकि पर आधारित बिल्डिंग

  • इसे जीआरआईएच-IV रेटिंग प्रदान की गई है, जो देश में सतत विकास और जिम्मेदार संसाधन प्रबंधन को दर्शाने वाली एक राष्ट्रीय ग्रीन बिल्डिंग रेटिंग प्रणाली है.

  • टर्मिनल बिल्डिंग का अग्रभाग शहर और वायुमार्ग दोनों से कानपुर के प्रसिद्ध जेके मंदिर की मंदिर वास्तुकला को दर्शाता है. टर्मिनल बिल्डिंग का अंदरूनी हिस्सा विभिन्न स्थानीय विषयों जैसे कपड़ा, चमड़ा उद्योग और शहर की प्रसिद्ध हस्तियों जैसे कवि श्यामलाल गुप्ता और ऋषि महर्षि वाल्मीकि पर आधारित हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version