Indian Railways: IRCTC ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना के तहत ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ को गंगा सागर के लिए 25 मई से 3 जून तक टूर पैकेज में चलाने का फैसला किया है.IRCTC आगरा से कोलकाता वाया कानपुर को टूर पैकेज ट्रेन चला रहा है.जिसकी बुकिंग शुरू हो गई है.ये ट्रेन 21 जनवरी से शुरू होगी और कई राज्यों को कवर करते हुए 15 दिनों का सफर पूरा करेगी. नॉर्थ ईस्ट की भारत गौरव ट्रेन गुहावटी, शिवसागर, असम के फुर्केटिंग और काजिरंगा, त्रिपुरा के उनाकोटी, अगरतला और उदयपुर, नागालैंड में दिमापुर और कोहिमा और मेघालय में चेरापुंजी और शिलांग को लेकर जाएगी. भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन नंबर 00412 दिल्ली के सफ्दारजंग स्टेशन से 15 बजकर 20 मिनट पर 21 मार्च को रवाना होगी.
Home Badi Khabar Indian Railways: अब 25 मई से 3 जून के बीच कीजिए गंगा सागर का सफर, IRCTC ने चलाई भारत गौरव ट्रेन