Home Badi Khabar पीएम मोदी लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद करने अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंच रहे, तैयारियों का जायजा ले रहे सीएम

पीएम मोदी लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद करने अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंच रहे, तैयारियों का जायजा ले रहे सीएम

0
पीएम मोदी लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद करने अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंच रहे, तैयारियों का जायजा ले रहे सीएम

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को विकास योजनाओं की सौगात देने के लिए आ रहे हैं. सावन के पहले सप्ताह में दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी रहेंगे. सात जुलाई को शाम चार बजे वाराणसी पहुंच रहे प्रधानमंत्री वाराणसी के रिंग रोड किनारे वाजिदपुर गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा में 50 हजार से अधिक समर्थकों को जुटाए जाने की तैयारी भाजपा ने की है.

4074 करोड़ की रेल परियोजनाओं का होना है लोकार्पण

दो दिवसीय दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सहित काशी के विकास को गति देने वाली 1378 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. वह काशी से 4074 करोड़ की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण भी कर सकते हैं. प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी का दौरा कर रहे हैं. सीएम योगी प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण और तैयारियों को जायजा लेंगे. सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

पीएम के रात्रि विश्राम को लेकर वाराणसी के रेल कारखाना (बारेका) के अतिथि गृह में विशेष इंतजाम किए गए हैं. पीएम मोदी आठ जुलाई को भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करके आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version