प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 की घोषणा कर दी गई है. कुल 19 बच्चों को पुरस्कार के लिए चुना गया है. 22 जनवरी को इन बच्चों को समारोहपूर्वक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इन 19 बच्चों में 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 9 लड़के और 10 लड़कियां शामिल हैं. दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित औपचारिक समारोह में इन सभी बच्चों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ओर से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया जाएगा. इसके अगले दिन यानी 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरस्कार पाने वाले बच्चों से मुलाकात कर बातचीत करेंगे. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से इसको लेकर जानकारी दी गई है, देश के सभी क्षेत्रों से 19 बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए चुना गया है. 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस परेड में बच्चे भी हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 के लिए उत्तर प्रदेश के दो बच्चों के नाम शामिल हैं, इसमें गोरखपुर की अनुष्का पाठक और आदित्य यादव का नाम भी शामिल है. अनुष्का पाठक को कला एवं संस्कृति और आदित्य यादव को खेल कैटेगरी के लिए चुना गया है.
संबंधित खबर
और खबरें