
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में युवाओं की क्या भागीदारी होगी, इसको लेकर प्रभात खबर यूपी ने सपा के युवा नेता कृष्ण कुमार पटेल से बात की और यह जानने का प्रयास किया कि युवाओं का 2022 के विधानसभा चुनाव में कितना बड़ा योगदान होगा. इस पर बात करते हुए कृष्ण पटेल ने कहा कि यूपी का युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है, इसलिए वह बदलाव चाहता है. युवाओं के साथ अन्याय हुआ है. बेरोजगारी बढ़ी है. युवा वर्ग पूरी तरह नाराज है. अखिलेश यादव के कामों को याद किया जा रहा है. यही कारण है कि यूपी में बदलाव होने जा रहा है.