Ayodhya: राम जन्मभूमि आने वाले बुजुर्गों को नहीं चलना पड़ेगा पैदल, परिसर के अंदर ई-वाहन उपलब्ध होंगे

राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ-साथ बीमार लोगों के लिए भी ई-वाहनों का संचालन किया जाएगा. ट्रस्ट जल्द ही छोटे ई-वाहन खरीदेगा. ये ई-वाहन 12 यात्रियों की क्षमता वाले बैटरी चालित ‘गोल्फ कार्ट’ होंगे.

By Agency | December 21, 2023 11:05 AM
an image

अयोध्या (भाषा): राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर आमंत्रित बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं को भव्य परिसर में ज्यादा पैदल चलने की जरूरत नहीं होगी. मंदिर निर्माण ट्रस्ट उनके लिए ई-वाहनों चलाएगा. मंदिर ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने बताया कि राम जन्मभूमि पर आने वाले बुजुर्ग आगंतुकों के लिए विशेष व्यवस्था करेगा. वरिष्ठ नागरिकों को भव्य परिसर में ज्यादा पैदल चलने की जरूरत नहीं होगी.

उन्होंने बताया कि राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ-साथ बीमार लोगों के लिए भी ई-वाहनों का संचालन किया जाएगा. ट्रस्ट जल्द ही छोटे ई-वाहन खरीदेगा. ये ई-वाहन 12 यात्रियों की क्षमता वाले बैटरी चालित ‘गोल्फ कार्ट’ होंगे.

अनिल मिश्रा ने बताया कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए वरिष्ठ नागरिक राम मंदिर प्रवेश द्वार के स्वागत कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं. उन्हें ई-वाहनों में बैठाकर गर्भगृह के निकटतम बिंदु तक ले जाया जाएगा और उसी गाड़ी में वापस लाया जाएगा. यह व्यवस्था उन श्रद्धालुओं के लिए होगी जो मुख्य द्वार से गर्भगृह तक 25-30 मीटर तो चल सकते हैं, लेकिन 600 मीटर की दूरी तय नहीं कर सकते. मिश्रा ने बताया कि ट्रस्ट श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराएगा.


Also Read: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट देने की मांग पर आज आएगा आदेश, मुस्लिम पक्ष ने प्रति देने पर रखी ये शर्त
जाम से  निपटने के लिये वाहन पार्किंग स्थल बनाए गए   

उधर राम मंदिर के लोकार्पण के समय की सुरक्षा व्यवस्था के तहत जिले में 37 शासकीय और अशासकीय जमीनों पर पार्किंग व्यवस्था की जा रही है. यहां भी सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे. 22 व 23 जनवरी को भारी वाहन शहर के भीतर से होकर नहीं जाएंगे. जिन लोगों को आमंत्रण दिया गया होगा, उनके आने के लिए बेहतर व्यवस्था रहेगी. लेकिन अन्य छोटे वाहनों के लिए भी व्यवस्था लागू की जाएगी कि वह अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकें. कुल सात स्थानों पर 2006 वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था की जा रही है. अयोध्या एयरपोर्ट पर 200, रेलवे स्टेशन पर 250, लक्ष्मण कुंज पर 1000, अरुंधती एक पर 75, अरुंधती दो पर 374, कौशलेश कुंज 54, अमानीगंज पर 50 वाहन खड़े किये जा सकेंगे.

Also Read: Ayodhya: रामोत्सव से पहले अभेद्य होगी अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था, बिना जांच मंदिर के पास नहीं जा सकेगा कोई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version