Home Badi Khabar इंदिरा के आपातकाल से भी खतरनाक आज की सरकार का ये ‘काल’, सीएम योगी को लेकर अखिलेश यादव ने कही ये बात

इंदिरा के आपातकाल से भी खतरनाक आज की सरकार का ये ‘काल’, सीएम योगी को लेकर अखिलेश यादव ने कही ये बात

0
इंदिरा के आपातकाल से भी खतरनाक आज की सरकार का ये ‘काल’, सीएम योगी को लेकर अखिलेश यादव ने कही ये बात

लखनऊ. समाजवादी पार्टी प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा है कि आपातकाल के दौरान कई लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई लेकिन वह इतिहास है. आज जो आपातकाल है; बोलोगे तो मुकदमा हो जाएगा, सच तुम तक कभी नहीं पहुंच पाएगा, सरकार से सवाल पूछोगे तो मुकदमा हो जाएगा. हम इस सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं कर सकते. आज का माहौल आपातकाल से भी बदतर है. आज का आपातकाल हम देख रहे हैं. यह सरकार कैसे काम कर रही है? अब तक प्रेस पर मुकदमों की संख्या आपातकाल के दौरान मुकदमों की संख्या से अधिक हो गई है.

योगी सरकार में जमीन कब्जाने के लिए गोली मारी जा रही

अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में अब गोली मरवा दी जा रही है. ये सरकार संविधान और लोक संस्कृति के विपरीत काम कर रही है. उन्नाव की एक घटना का जिक्र करते हुए सपा नेता ने कहा कि एक नौजवान पत्रकार उनकी (अखिलेश यादव)प्रेस कान्फ्रेंस में आया था. उसने कहा था कि सुरक्षा नहीं मिली जो भाजपा के लोग उसे गोली मरवा देंगे. शनिवार को उस पत्रकार को गोली मार दी गयी. क्या यह इमरजेंसी से खराब माहौल नहीं है. जमीन कब्जाने के लिए गोली मारी जा रही है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version