क्या 38 साल का सूखा खत्म कर पाएगी कांग्रेस?, 2027 विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने कसी कमर

UP Assembly Elections 2027: कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को लखनऊ स्थित गांधी भवन में एक संगठन सृजन कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें आगामी रणनीतियों पर विचार हुआ. कार्यशाला में निर्णय लिया गया कि पार्टी अगले 100 दिनों तक एक विशेष अभियान चलाएगी.

By Shashank Baranwal | May 18, 2025 9:03 AM
an image

UP Assembly Elections 2027: उत्तर प्रदेश में 2027 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. पार्टी ने शनिवार को लखनऊ स्थित गांधी भवन में एक संगठन सृजन कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें आगामी रणनीतियों पर विचार हुआ. कार्यशाला में निर्णय लिया गया कि पार्टी अगले 100 दिनों तक एक विशेष अभियान चलाएगी, जिसका उद्देश्य बूथ स्तर तक मतदाताओं से जुड़ना, पुराने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फिर से सक्रिय करना और जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करना होगा. कार्यशाला की शुरुआत महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीरों के साथ की गई. वंदे मातरम् के साथ “जय भीम” और “डॉ. आंबेडकर अमर रहें” जैसे नारे भी गूंजे. साथ ही पाकिस्तान के साथ संघर्ष में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया.

पंचायत स्तर पर गठित की जाएगी कमेटियां

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने शनिवार को जानकारी दी कि पार्टी ने राज्य भर में संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने का रोडमैप तैयार कर लिया है. इस दिशा में अगले 100 दिनों के भीतर जिला, ब्लॉक, मंडल, न्याय पंचायत और बूथ स्तर तक समितियों का गठन किया जाएगा. इसके साथ ही पार्टी के मुख्य संगठन के अलावा फ्रंटल संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों को भी नए सिरे से सक्रिय किया जाएगा. मंडल और न्याय पंचायत स्तर पर भी कमेटियों का गठन सुनिश्चित किया जाएगा. पार्टी ने मतदाता सूची पर काम करने के लिए बीएलए-1 और बीएलए-2 की भी नियुक्तियां करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा, जिलों में कानूनी सलाह शिविर लगाए जाएंगे जिससे कार्यकर्ताओं और आम जनता को विधिक सहायता मिल सके. हर 15 दिनों में जिला और शहर कांग्रेस अध्यक्षों की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जिससे अभियान की प्रगति पर लगातार निगरानी रखी जा सके.

यह भी पढ़ें- मुस्लिम टीचर ने काटी चोटी, मिटाया तिलक, परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत

यह भी पढ़ें- Ghazi Miyan Ka Mela: जेठ मेला पर हाई कोर्ट की रोक, सिर्फ दुआ की इजाजत

कार्यकर्ताओं से 2027 के लिए बड़ी अपील

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के व्यापक हित में एक बड़ी और निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता और बेबाक सवालों से घबराकर भाजपा सरकार लगातार उन्हें रोकने की साजिशें कर रही है. अजय राय ने कहा कि कांग्रेस इन साजिशों का डटकर मुकाबला करने को पूरी तरह तैयार है. उन्होंने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने वर्ष 2022 में संगठन निर्माण की जो मजबूत नींव रखी थी, उसका असर 2024 के लोकसभा चुनाव में स्पष्ट दिखाई दिया. राय ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएं, क्योंकि यह चुनाव कांग्रेस के पुनर्जागरण का अवसर है.

यह भी पढ़ें- Heat Wave Alert: सावधान! यूपी में आग उगलेगा सूरज, इन जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version