Home Badi Khabar Lucknow News: UP एटीएस ने मौलाना उमर गौतम के बेटे अब्‍दुल्‍ला को किया अरेस्‍ट, विदेशों से फंडिंग का आरोप

Lucknow News: UP एटीएस ने मौलाना उमर गौतम के बेटे अब्‍दुल्‍ला को किया अरेस्‍ट, विदेशों से फंडिंग का आरोप

0
Lucknow News: UP एटीएस ने मौलाना उमर गौतम के बेटे अब्‍दुल्‍ला को किया अरेस्‍ट, विदेशों से फंडिंग का आरोप

Lucknow News: उत्‍तर प्रदेश एटीएस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. टीम ने मौलाना उमर गौतम के बेटे अब्दुल्ला को गैरकानूनी धर्म परिवर्तन के आरोप में नोएडा से गिरफ्तार किया है. यूपी एटीएस के अनुसार, अब्दुल्ला ही धर्मांतरण करने वालों को फंडिंग कर रहा था.

एटीएस के मुताबिक, सभी आरोपी विदेश से चंदा लेकर भारत में बड़े स्तर पर धर्मांतरण कराने का काम कर रहे थे. उत्तर प्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते ने गौतम को इससे पहले उसके साथी के साथ कथित तौर पर एक राष्ट्रव्यापी धर्मांतरण रैकेट का हिस्सा होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस मामले में अब तक 20 से ज्‍यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

मिली जानकारी के अनुसार, अब्दुल्ला उमर गौतम के मदरसा और मस्जिद के अलावा अन्य काम देखता था. यूपी एटीएस को उमर गौतम के साथ अब्दुल्ला के अकाउंट में भी फंडिंग के सबूत मिले हैं. ऐसी जानकारी है कि अब्दुल्ला के बैंक अकाउंट में करीब 75 लाख रुपए की फंडिंग की गई है. कुल फंडिंग के पैसों में से 17 लाख विदेशी फंडिंग से भेजे गए थे. हालांकि, यूपी पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Also Read: Lucknow News: लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर उन्नाव के युवक ने की खुदकुशी की कोशिश, पेट्रोल डालकर लगाई आग श्याम प्रताप सिंह गौतम कैसे बन गया मौलाना

बता दें कि इस्लाम धर्म अपनाने से पहले फतेहपुर का रहने वाला उमर गौतम राजपूत परिवार से संबंध रखता था, जोकि पहले श्याम प्रताप सिंह गौतम था. इस्लाम धर्म अपनाने के बाद श्याम से मौलाना उमर गौतम बन गया. पढ़ाई के दौरान श्याम प्रताप की दोस्ती बिजनौर के नासिर खान से हुई थी. नासिर के बहकावे में आकर साल 1984 में श्याम प्रताप सिंह गौतम ने इस्लाम धर्म अपना लिया है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version