Lucknow News: उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. दोनों संदिग्ध कथित तौर पर आतंकी फंडिंग में शामिल थे. जानकारी के मुताबिक ये लोग धन लेकर सेना से जुड़ी संवेदनशील व प्रतिबंधित जानकारियां आईएसआई को भेजा करते थे. एटीएस के मुताबिक आरोपी 25 वर्षीय अमृत गिल को पंजाब के भटिंडा से बीते दिनों गिरफ्तार करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया गया था. वहीं, गाजियाबाद के भोजपुर निवासी आरोपी रियाजुद्दीन को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिसके खिलाफ साक्ष्य मिलने पर उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. एटीएस काफी समय से आईएसआई एजेंटों की धड़पकड़ का अभियान चला रही है. वरिष्ठ अफसरों के मुताबिक इन दोनों संदिग्धों से भी पूछताछ के आधार पर कई अहम जानकारी मिली है. इनक बैंक खातों की भी पड़ताल की जा रही है, उसके आधार पर भी अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें

