Home Badi Khabar UP Election 2022: चौथे चरण में 167 आपराधिक चरित्र वाले उम्मीदवार, कांग्रेस के सबसे ज्यादा दागदार

UP Election 2022: चौथे चरण में 167 आपराधिक चरित्र वाले उम्मीदवार, कांग्रेस के सबसे ज्यादा दागदार

0
UP Election 2022: चौथे चरण में 167 आपराधिक चरित्र वाले उम्मीदवार, कांग्रेस के सबसे ज्यादा दागदार

UP Election Fourth Phase ADR Report: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को है. इसी बीच इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने चौथे चरण में चुनाव लड़ने वाले 624 में से 621 उम्मीदवारों के शपथपत्रों की जांच की. इसमें पता चला है कि 621 में से 167 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताते चलें कि यूपी में चौथे चरण का मतदान 27 फरवरी को है, इसमें 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इस फेज में कुल 624 प्रत्याशी मैदान में हैं.

एडीआर यूपी इलेक्शन वॉच के राज्य संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि चौथे चरण में 621 में से 167 (27%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. वहीं, गंभीर आपराधिक मामले 129 प्रत्याशियों (21%) पर है. कांग्रेस के 58 में से 31 (53%), सपा के 57 में से 30 (53%), बसपा के 59 में से 26 (44%), बीजेपी के 57 में से 23 (40%) और आप के 45 में से 11 (24 % ) उम्मीदवारों पर केस दर्ज हैं.

किस दल में कितने दागदार प्रत्याशी?

कांग्रेस के 58 में से 31 (53%)

सपा के 57 में से 30 (53%)

बसपा के 59 में से 26 (44%)

बीजेपी के 57 में से 23 (40%)

आप के 45 में से 11 (24% )

वहीं, गंभीर आपराधिक मामलों में कांग्रेस के 58 में से 22 (38% ), सपा के 57 में से 22 (39% ), बसपा के 59 में से 22 (37%), बीजेपी के 57 में से 17 (30% ) और आप के 45 में से 9 (20%) उम्मीदवार शामिल हैं.

गंभीर आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवार

कांग्रेस के 58 में से 22 (38%)

सपा के 57 में से 22 (39%)

बसपा के 59 में से 22 (37%)

बीजेपी के 57 में से 17 (30%)

आप के 45 में से 9 (20%)

तीसरे चरण में टॉप-3 दागदार प्रत्याशी

लखनऊ- रविदास मेहरोत्रा (सपा)- 22 मामले

बालामऊ- सुरेंद्र कुमार (कांग्रेस)- 9 मामले

सरोजिनी मगर- जल्नीश खान (बसपा)- 5 मामले

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version