Home Badi Khabar यूपी में शिक्षामित्र और रसोइया की मानदेय बढ़ाने की तैयारी, चुनाव से पहले न्यू ईयर गिफ्ट दें सकती योगी सरकार

यूपी में शिक्षामित्र और रसोइया की मानदेय बढ़ाने की तैयारी, चुनाव से पहले न्यू ईयर गिफ्ट दें सकती योगी सरकार

0
यूपी में शिक्षामित्र और रसोइया की मानदेय बढ़ाने की तैयारी, चुनाव से पहले न्यू ईयर गिफ्ट दें सकती योगी सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार कर्मचारियों के बाद अब शिक्षामित्रों और रसोइयों को खुशखबरी देने की तैयारी कर रही है. सरकार की ओर से जल्द ही रसोइया, अनुदेशकों और शिक्षामित्रों की मानदेय बढ़ा सकती है. इसको लेकर वित्त विभाग की तैयारी जोरों पर है. बताया जा रहा हाै कि न्यू ईयर से पहले सरकार कर्मचारियों को तोहफा दे सकती है,

बेसिक शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है. जल्द ही वित्त विभाग से सहमति मिलने के बाद सरकार इसका ऐलान कर सकती है. उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्रों के मानदेय में 1500 रुपए, अनुदेशकों में 1000 रुपए, केजीबीवी के हेड कुक व रसोइयों के मानदेय में 1000 रुपए और रसोइयों में 500 रुपए की बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा गया है.

सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता– बता दें कि सरकार की ओर से इसी बुधवार को सरकारी कर्मचारियों को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया गया. सरकार ने ऐलान करते हुए कहा कि 28% से बढ़ाकर 31% तक कर दिया है. इस फैसले से राज्य में करीब 28 लाख सरकारी कर्मचारी/पेंशनर्स को फायदा होगा.

गौरतलब है कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्रों का मानदेय 10 हजार रुपए, अनुदेशकों का सात हजार रुपए, रसोइयों का डेढ़ हजार रुपए व केजीबीवी के हेड कुक का 7971 और रसोइयों का 5848 रुपए मानदेय है. सरकार की कोशिश है इन सभी का मानदेय बढ़ाकर चुनाव से पहले संतुष्ट किया जाए.

Also Read: UP Assembly Live: विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पेश किया सरकार का ‘नजरिया’, विरोधियों पर बरसे

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version