Home Badi Khabar यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ चुनावी तालमेल के सवाल पर शिवपाल ने दी ये प्रतिक्रिया

यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ चुनावी तालमेल के सवाल पर शिवपाल ने दी ये प्रतिक्रिया

0
यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ चुनावी तालमेल के सवाल पर शिवपाल ने दी ये प्रतिक्रिया

UP Latest Politics News प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने तालमेल को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) की तरफ से अब तक कोई ‘सकारात्मक’ प्रतिक्रिया नहीं मिलने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. शिवपाल यादव ने बृहस्पतिवार को यहां एक बयान में कहा ”जहां तक समाजवादी पार्टी का प्रश्न है, अब तक मेरे इस आग्रह पर पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आयी है और न ही इस विषय पर मेरी समाजवादी पार्टी के नेतृत्व से कोई बात हुई है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरी मंशा स्पष्ट होने के बावजूद बात आगे नहीं बढ़ पा रही है.”

गौरतलब है कि सपा से अलग होकर प्रसपा का गठन करने वाले शिवपाल कई बार सपा से चुनावी तालमेल की इच्छा जता चुके हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी यह कह चुके हैं कि अगर प्रसपा के लोग उनके साथ आते हैं तो सरकार बनने के बाद वह उनके ‘नेता’ को कैबिनेट मंत्री बनाएंगे.

शिवपाल ने स्पष्ट किया कि प्रसपा का स्वतंत्र अस्तित्व बना रहेगा और विलय जैसे एकाकी विचार को पार्टी सिरे से खारिज करती है. उन्होंने कहा कि प्रसपा अपने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाती है कि उनके सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

शिवपाल ने कहा ”मैं एक बार फिर गैर भाजपा दलों की एकजुटता का आह्वान करता हूं. अलग-अलग माध्यमों से और संवाद के विभिन्न मंचों पर सैकड़ों बार मैंने यह बात कही है कि समाजवादी धारा के सभी लोग एक मंच पर आएं और एक ऐसा तालमेल बने जिसमें सभी को सम्मान मिल सके और प्रदेश का विकास हो सके.”

उन्होंने कहा ”हम लगातार संगठन को मजबूत करने पर कार्य कर रहे हैं. आगामी 24 दिसम्बर से प्रसपा पूरे उत्तर प्रदेश में गांव-गांव पद यात्रा अभियान चलाएगी. इसका उद्देश्य प्रदेश के हर गांव में पहुंचना और पार्टी के विचारों को जनता तक पहुंचाना है. पार्टी इस संकल्प को ‘गांव-गांव पहुंचे प्रसपा जन के पांव’ के नारे के साथ आगे बढ़ाएगी.”

Also Read: Kisan Agitation : यूपी-दिल्ली को जोड़ने वाले और मार्ग बंद, जानिए क्या है वैकल्पिक रास्ता

Upload By Samir Kumar

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version