Home Badi Khabar UP Chunav 2022: कोविड कर्फ्यू में BJP ने निकाला प्रचार का अनोखा तरीका, 1.74 लाख बूथ तक जाएंगे कार्यकर्ता

UP Chunav 2022: कोविड कर्फ्यू में BJP ने निकाला प्रचार का अनोखा तरीका, 1.74 लाख बूथ तक जाएंगे कार्यकर्ता

0
UP Chunav 2022: कोविड कर्फ्यू में BJP ने निकाला प्रचार का अनोखा तरीका, 1.74 लाख बूथ तक जाएंगे कार्यकर्ता

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, तारीखों का ऐलान भी हो गया है. लिहाजा सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हालांकि चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक किसी भी रोड शो, रैली और पद यात्रा पर रोक लगा दी है और दलों से वर्चुअल प्रचार करने की सलाह दी है. इसी बीच, सूबे की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी भी अब जन विश्वास यात्रा के बाद 11 जनवरी से प्रदेश भर में जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी. इस अभियान के तहत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कोरोना प्रोटोकॉल पालन करते हुए घर-घर जाएंगे.

सरकार की योजनाओं के बारे में देंगे जानकारी

जनसंपर्क अभियान के जरिए बीजेपी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किसानों, श्रमिकों, महिलाओं, युवाओं के लिए किए गए कार्यों की जानकारी लोगों को देंगे. वे लोगों को बताएंगे कि प्रदेश की योगी सरकार ने कैसे अपराधियों पर नकेल कसी. कैसे बेघरों को आवास मुहैया कराए और घर-घर बिजली पानी पहुंचाने के लिए प्रयास किए. इसके अलावा, कैसे यूपी को रोजगार प्रदेश बनाया और कैसे किसानों के जीवन को खुशहाल बनाया है.

Also Read: UP Chunav 2022: कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने लिया VRS, बीजेपी से लड़ेंगे चुनाव?
पंफलेट का सहारा लेगी बीजेपी

प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए बीजेपी ‘पूरी हुई हर आस, घर घर हुआ विकास’ पंफलेट का सहारा लेगी. दो पेज के इस पंपलेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य एवं दिनेश शर्मा की फोटो है. इसके साथ ही इस पंफलेट में योगी सरकार की एक दर्जन से अधिक उपलब्धियों का जिक्र है.

Also Read: UP Chunav 2022 : कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़ने की तैयारी में इमरान मसूद, इस पार्टी में होंगे शामिल
घर-घर तक पहुंचाया जाएगा पंफलेट

मंगलवार 11 जनवरी को शुरू होने वाले बीजेपी के जनसंपर्क अभियान में यह पंफलेट घर -घर लोगों तक पहुंचाया जाएगा. बीजेपी नेताओं के अनुसार, जनसंपर्क अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता और नेता राज्य के 1,74,000 बूथों पर घर -घर जाएंगे. पांच -पांच व्यक्तियों का समूह बनाकर भाजपा कार्यकर्ता और नेता हर गांव, हर शहर हर समाज के लोगों एवं सरकार की योजनाओं का लाभ पाने वाले करोड़ों लाभार्थियों से संपर्क कर उन्हें प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे. लोगों को बतायेंगे कि जरूरत मंदों का साथ बीजेपी सरकार देती है.

सरकार की उपलब्धियों को लोगों को बताने के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को सरकार की उपलब्धियों को बताने वाला पंफलेट ‘पूरी हुई हर आस, घर घर हुआ विकास’ देंगे. इसके साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर भी दिया जाएगा. इस जनसंपर्क के माध्यम से बीजेपी की कोशिश प्रदेश के सभी वर्गों और समूह के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने की है, जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर सूबे में उसकी सरकार बने.

Posted By: Achyut Kumar

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version