लखनऊ : यूपी सरकार द्वारा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तर्ज पर गठित विशेष समर्पित बल उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (UPSSF)अयोध्या, चित्रकूट, सोनभद्र, श्रावस्ती, अलीगढ़, मुरादाबाद और आज़मगढ़ में सात नवनिर्मित हवाई अड्डों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा. गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गृह विभाग के प्रधान सचिव संजय प्रसाद ने इन हवाई अड्डों पर यूपीएसएसएफ की तैनाती के संबंध में 20 अक्टूबर को एक आदेश जारी किया है. आदेश में यूपी के पुलिस महानिदेशक (U.P. Director General of Police को निर्देश दिए गए हैं. डीजीपी (DGP) को यूपीएसएसएफ और स्थानीय पुलिस की भूमिकाओं को परिभाषित करने की जिम्मेदारी मिली है. बल की तैनाती से पहले सुरक्षा में उनकी (UPSSF) संबंधित जिम्मेदारियां निर्धारित करेंगे. यूपीएसएसएफ को 1 सितंबर, 2022 से लखनऊ के लोक भवन में अपने 30 कर्मियों की तैनाती के साथ चालू किया गया था. यह बल विशेष रूप से वीआईपी प्रतिष्ठानों, यूपी की विभिन्न अदालतों, हवाई अड्डों, बैंकों के साथ-साथ मेट्रो स्टेशनों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए है. राज्य सरकार ने 31 दिसंबर, 2019 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बिजनौर जिले के एक अदालत कक्ष में दोहरे हत्याकांड के आरोपी की सनसनीखेज हत्या के मद्देनजर इस बल के गठन की घोषणा की है. यूपीएसएसएफ के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि प्रशिक्षित कमांडो की पहली इकाई लोक भवन में तैनात की गई है.
संबंधित खबर
और खबरें