Home Badi Khabar पटाखों पर बैन फिर भी रातभर आतिशबाजी, अब जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर ‘उत्तम प्रदेश’

पटाखों पर बैन फिर भी रातभर आतिशबाजी, अब जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर ‘उत्तम प्रदेश’

0
पटाखों पर बैन फिर भी रातभर आतिशबाजी, अब जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर ‘उत्तम प्रदेश’

UP AQI Level After Diwali: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली के मौके पर यूपी के नोएडा समेत कई शहरों में पटाखों पर पूरी तरह बैन लगा दिया था. दूसरी तरफ कई जिलों में दो घंटे के लिए सिर्फ ग्रीन पटाखे चलाने की इजाजत दी गई थी. इसके बावजूद लोगों ने रौशनी के त्योहार में जमकर आतिशबाजी की. हालात यह हुए दिवाली के अगले दिन शुक्रवार की सुबह को कमोबेश उत्तर प्रदेश के हर शहर की वायु गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में चली गई. कहीं-कहीं तो सांस लेना भी खतरनाक हो गया.

Also Read: दिल्ली में दिवाली पर धुआंधार तरीके से खूब जले पटाखे, अब प्रदूषण से लोगों का निकल रहा है दम यूपी में दो घंटे की इजाजत, रातभर आतिशबाजी

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को वायु प्रदूषण के कारण धुंध छाया रहा. एक तरफ सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे बेचने और खरीदने पर प्रतिबंध लगा रखा था. दूसरी तरफ राज्य सरकार ने भी सख्ती के आदेश दिए थे. लेकिन, सारे आदेश धरे रह गए. भले ही यूपी में दो घंटे के लिए आतिशबाजी की टाइमिंग निर्धारित की गई थी.

लोगों ने देर रात तक पटाखे चलाए. इसके चलते दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जबरदस्त वायु प्रदूषण हुआ. मेरठ में कई स्थानों पर देर रात एक्यूआई 500 के पार चला गया. इसके अलावा यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, वाराणसी में भी वायु प्रदूषण रहा.

दिवाली के अगले दिन इन शहरों की एक्यूआई
  • लखनऊ:- 200

  • कानपुर:- 223

  • नोएडा (सेक्टर 62):- 875

  • गाजियाबाद:- 853

  • मेरठ:- 687

  • आगरा:- 400

  • वाराणसी:- 153

पटाखों पर बैन फिर भी रातभर आतिशबाजी, अब जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर ‘उत्तम प्रदेश’ 3

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो एक्यूआई लेवल 400 के पार जाने पर सांसद की बीमारी वाले लोगों के लिए बेहद दिक्कतें पैदा हो जाती है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी सफर के मुताबिक अभी दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण जारी रहेगी. वहीं, डॉक्टरों ने बुजुर्गों और बच्चों को सावधान किया है.

Also Read: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब, मुंबई का भी यही हाल, दिवाली में बढ़ सकता है और प्रदूषण एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) से समझें सच्चाई
  • शून्य से 50:- अच्छा

  • 51 से 100:- संतोषजनक

  • 101 से 200:- मध्यम

  • 201 से 300:- खराब

  • 301 से 400:- बहुत खराब

  • 401 से 500:- गंभीर

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version