लखनऊ-मुंबई के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जून के अंत में आएगा टाइम टेबल

Vande Bharat Sleeper Train: उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार, बरेली-मुंबई व लखनऊ-मुंबई वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के लिए रूट सर्वे पूरा कर लिया गया है.

By Shashank Baranwal | June 4, 2025 11:54 AM
an image

Vande Bharat Sleeper Train: पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. साल 2025-26 में देश भर में कुल 10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का रेलवे द्वारा संचालन शुरू किया जाएगा. इसमें बरेली और लखनऊ से मुंबई के बीच चलने वाली दो वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें भी शामिल हैं. दोनों रूटों का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है और उम्मीद की जा रही है कि इनकी समय सारिणी जून के अंत तक जारी कर दी जाएगी.

लखनऊ-मुंबई वंदे भारत स्लीपर

लखनऊ से मुंबई के बीच प्रस्तावित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली जंक्शन, रामपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, निजामुद्दीन होते हुए मुंबई पहुंचेगी. इस रूट पर सर्वे पूरा कर लिया गया है और रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद इसे संचालन की हरी झंडी मिल सकती है.

यह भी पढ़ें- गोमांस का शक, भीड़ ने ट्रक में लगाई आग, पुलिस खड़ी देखती रह गई, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- IRS अफसर अमित निगम की बढ़ीं मुश्किलें, 14 बेनामी संपत्तियां अटैच

बरेली-मुंबई रूट भी तैयार

बरेली से मुंबई के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की योजना को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है. पिछले साल ही इस रूट का सर्वे पूरा कर लिया गया था और अब केवल समय सारिणी जारी होने का इंतजार है. इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में आसानी होगी और सप्ताह में एक दिन चलने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पर दबाव भी कम होगा.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी ट्रेन

उत्तर रेलवे को अप्रैल में 16 कोच वाली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की रैक मिल चुकी है. इसमें एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर कोच शामिल हैं. कुल 823 यात्रियों की क्षमता वाली इस ट्रेन से लंबे सफर को आरामदायक और सुविधाजनक बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- 40 मिनट में पूरा होगा लखनऊ-कानपुर का सफर, दोनों शहरों के बीच जल्द दौड़ेगी रैपिड रेल

रेलवे अधिकारियों की पुष्टि

उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार, बरेली-मुंबई व लखनऊ-मुंबई वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के लिए रूट सर्वे पूरा कर लिया गया है. उत्तर रेलवे को ट्रेन की पहली रैक पहले ही मिल चुकी है. रेलवे बोर्ड की स्वीकृति मिलते ही समय सारिणी घोषित कर दी जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version