Home Badi Khabar World Environment Day 2023: पौधे रोपकर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, मेरी लाइफ अभियान शुरू

World Environment Day 2023: पौधे रोपकर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, मेरी लाइफ अभियान शुरू

0
World Environment Day 2023: पौधे रोपकर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, मेरी लाइफ अभियान शुरू
World environment day 2023: पौधे रोपकर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, मेरी लाइफ अभियान शुरू 7

67 यूपी बटालियन एनसीसी के कर्मचारियों के साथ कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पुनीत श्रीवास्तव, और प्रशासनिक अधिकारी कर्नल सोमनाथ वशिष्ठ के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों ने 0लखनऊ छावनी के दिलकुशा गार्डेन में विश्व पर्यावरण दिवस और पर्यावरण के लिए मिशन लाइफ मनाया.

World environment day 2023: पौधे रोपकर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, मेरी लाइफ अभियान शुरू 8

कार्यक्रम की शुरुआत प्लास्टिक और अन्य कचरे से लॉन की सफाई के साथ हुई1 इसके बाद पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा विषय पर चार एनसीसी कैडेट ने संक्षिप्त भाषण दिया. पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।

World environment day 2023: पौधे रोपकर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, मेरी लाइफ अभियान शुरू 9

अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान निशातगंज लखनऊ परिसर में पौधरोपण और एक वाटिका का उद्घाटन किया. इस मौके पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद, निदेशक राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान निशातगंज लखनऊ प्रताप सिंह बघेल, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा जीएस नवीन कुमार भी मौजूद थे.

World environment day 2023: पौधे रोपकर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, मेरी लाइफ अभियान शुरू 10

निदेशक नगरीय निकाय नेहा शर्मा ने निदेशालय परिसर में आम और कटहल का पौधा रोपित किया. उन्होंने आम जनमानस से अपने आसपास एक पौधा जरूर रोपित करने की अपील की. नेहा शर्मा ने आम और कटहल का पौधा रोपित कर उसके संरक्षण के लिए शपथ भी दिलाई. इस मौके पर अपर निदेशक नगरीय निकाय डॉ असलम अंसारी, उपनिदेशक डॉ सुनील यादव, सहायक निदेशक सविता शुक्ला भी मौजूद थीं.

World environment day 2023: पौधे रोपकर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, मेरी लाइफ अभियान शुरू 11

पर्यावरण दिवस पर प्रदेश के कर्मचारियों, शिक्षकों ने पौधरोपण करके 75 जिलों में पुरानी पेंशन बहाली की मांग की. पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के संयोजनक जेपी पांडेय व प्रदीप सरल ने संयुक्त रूप से बताया कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर कर्मचारियों/शिक्षकों ने अपने अपने जनपदों में पौधरोपण करे प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित किया. उप्र फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विस एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि संयुक्त मोर्चा के आवाह्न पर पूरे सूबे में पौधरोपण किया गया.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version