Maha Kumbh : महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर चला योगी का डंडा, केस दर्ज, जानें कहां का है वायरल वीडियो
Maha Kumbh : महाकुंभ से जुड़ी फेक पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की गई है. 7 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है. गाजीपुर से जुड़े पुराने वीडियो को महाकुंभ का बताकर योगी सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप एक यूजर पर लगा है.
By Amitabh Kumar | February 13, 2025 8:44 AM
Maha Kumbh : महाकुंभ से जुड़ी फेक पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई जारी है. 7 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रख रही है. सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया पर अकाउंट की पहचान की और कार्रवाई शुरू की. इसी क्रम में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान 7 ऐसे अकाउंट चिन्हित किए गए, जो गाजीपुर में नदी किनारे मिले शवों के पुराने वीडियो को महाकुंभ में भगदड़ से जोड़कर भ्रामक प्रचार कर रहे थे. इन अकाउंट्स पर प्रदेश सरकार और पुलिस की छवि धूमिल करने और समाज में विद्वेष फैलाने का आरोप है. प्रयागराज के कोतवाली कुंभ मेला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.
भ्रामक वीडियो के जरिए अफवाह फैलाने की साजिश
सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो, जिसमें गाजीपुर में वर्ष 2021 में नदी किनारे मिले शव दिखाए गए थे, उसे महाकुंभ प्रयागराज से जोड़कर वायरल किया गया. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस फर्जी वीडियो का पर्दाफाश किया और स्पष्ट किया कि यह प्रयागराज से संबंधित नहीं है, बल्कि गाजीपुर की पुरानी घटना का वीडियो है. कुंभ मेला पुलिस के आधिकारिक अकाउंट से इसका खंडन भी जारी किया गया है.
सात सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ मामला दर्ज
अफवाह फैलाने और कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश करने के आरोप में इन सात सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. ये अकाउंट्स अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं:
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि महाकुंभ से जुड़ी किसी भी भ्रामक सूचना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध पोस्ट की सूचना देने की अपील की है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.