महाकुंभ : महाकुंभ क्षेत्र के लल्लू टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, ऊंची-ऊंची लपटें और आसमान में धुएं का गुबार
प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में आज सुबह एक टेंट हाउस में भीषड़ आग लग गई. आग इतनी भीषड़ थी कि धुएं का गुब्बार दूर से ही नजर आ रहा था फिलहाल दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर एक के बाद एक पहुंचती रही और आग को बुझाने का प्रयास करती रही.....
By Abhishek Singh | April 19, 2025 12:58 PM
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में स्थित परेड ग्राउंड के पास एक टेंट के गोदाम में भीषड़ आग लग गई. ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही. आग पर दमकल की गाड़ियां काबू पाने में जुटी.परेड ग्राउंड स्थित लल्लू जी टेंट हाउस के गोदाम में शनिवार की सुबह आग लग गई. देखते ही देखते आग फैलती गई. आग का भयावह रूप देख इलाके में हड़कंप मच गया. ऊंची-ऊंची आग की लपटें और आसमान में धुएं के गुबार दिखाई देने लगे. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां एक के बाद एक मौके पर पहुंची. फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रहा.आग लगने का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल पाया है. आग लगने की घटना में अभी तक किसी भी तरह की जनहानि की कोई खबर नहीं है.
सूत्रों ने जानकारी दी है कि हाल ही में संपन्न हुए महाकुंभ के लिए टेंट लगाने का सामान सप्लाई करने वाली एक बड़ी कंपनी के गोदाम में शनिवार सुबह आग लग गई. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए पानी की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास लगातार जारी हैं. इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. घटनास्थल के पास मौजूद लोगों का कहना है कि सिलेंडर फटने की आवाज सुनी गई थी. प्रयागराज के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजीव कुमार पांडे से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए छह पानी की गाड़ियां लगाई गई हैं. अन्य स्थानों से भी पानी की गाड़ियां मौके पर लगातार पहुंच रही हैं. उन्होंने बताया कि गोदाम में लकड़ियां और टेंट का सामान रखा हुआ था जिससे आग और भी जल्दी बढ़ती जा रही थी.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.