Maha Kumbh Fire : महाकुंभ समाप्त होने के बाद सफाईकर्मी कर रहे थे पार्टी, तंबू में लगी आग

Maha Kumbh Fire : महाकुंभ नगर में आग लगने से एक शख्स झुलस गया. बताया जा रहा है कि खाना पकाने के दौरान तंबू में आग लग गई.

By Amitabh Kumar | February 28, 2025 9:35 AM
an image

Maha Kumbh Fire :महाकुंभनगर के सेक्टर चार में गुरुवार देर रात जलकल की ‘सैनिटेशन’ कालोनी में एक तंबू में आग लग गई. इससे एक व्यक्ति झुलस गया. मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रमोद शर्मा ने बताया, ‘‘महाकुंभ मेला समाप्त होने के बाद सेक्टर चार स्थित सैनिटेशन कालोनी में तीन सफाईकर्मी पार्टी कर रहे थे. खाना पकाने के दौरान तंबू में रात करीब साढ़े 11 बजे आग लग गई.’’

प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग लगने के कारण एक व्यक्ति झुलस गया. उसे एसआरएन (स्वरूप रानी नेहरु) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शर्मा ने बताया कि घायल व्यक्ति का नाम बनारसी दास है. वह प्रयागराज का ही रहने वाला है.

66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया स्नान

45 दिनों तक चले महाकुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया. यह संख्या भारत की आबादी का लगभग 50 फीसदी है, जबकि दुनिया के कई देशों की आबादी से कहीं ज्यादा है. मेले का समापन महाशिवरात्रि के दिन यानी 26 फरवरी को हुआ. इसमें देश-विदेश से लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंचे.

4000 हेक्टेयर में बसाई गई थी महाकुंभ नगरी

महाकुंभ को इस बार भव्य और दिव्य बनाया गया था. 4000 हेक्टेयर में महाकुंभ नगर को बसाया गया था. पूरे मेला क्षेत्र को 25 सेक्टर में बांटा गया था. 12 किमी में कई पक्के घाटों का निर्माण किया गया था. 1850 हेक्टेयर में पार्किंग निर्मित की गई, जबकि 31 पांटून पुल, 67 हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइट्स, 1.5 लाख शौचालय और 25 हजार पब्लिक एकमोडेशन सुनिश्चित किए गए थे.

महाकुंभ के आयोजन में 7 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च

यूपी की योगी सरकार ने 7 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि महाकुंभ मेले में खर्च की. वहीं केंद्र सरकार के सहयोग से कुल 15 हजार करोड़ रुपए से पूरे प्रयागराज का कायाकल्प किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version