Maha Kumbh Fire: महाकुंभ में फिर लगी आग, कई टेंट जलकर खाक, देखें Video
Maha Kumbh Fire: प्रयागराज महाकुंभ मेला में एक बार फिर से आग लग गई. जिससे कई पंडाल जलकर खाक हो गए.
By ArbindKumar Mishra | February 15, 2025 6:44 PM
Maha Kumbh Fire: महाकुंभ मेला क्षेत्र में शनिवार को एक बार फिर आग लग गई. आग सेक्टर 18 और 19 के बीच लगी है. बताया जा रहा है कि कई टेंट जलकर खाक हो गए. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है, 10 मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की गई गाड़िया मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में लग गईं.
पुराने टेंटों में लगी आग, काबू पाया गया
आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गईं और आग पर तत्काल काबू पा लिया गया. प्रयागराज मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना पर डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा, “आग पूरी तरह से नियंत्रण में है. यह सेक्टर 19 में कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए कुछ पुराने टेंटों में लगी थी. किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है.”
कुंभ क्षेत्र में सेक्टर 18 और 19 के बीच में आग लगी और मात्र 10 मिनट से भी कम समय में दर्जनों फायर ब्रिगेड गाड़िया पहुंच गई और आग कंट्रोल कर लिया गया ,शानदार व्यवस्था, मेला प्रशासन का। pic.twitter.com/9c1vrMEXU3
— बृजेश मिश्र/ Brijesh Mishra🇮🇳 (@MishraBRIJESH13) February 15, 2025
9 फरवरी को भी लगी थी आग
इससे पहले 9 फरवरी को महाकुंभ के सेक्टर 19 में एक कल्पवासी के टेंट में गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लग गई थी. जिसे दमकल कर्मियों ने 10 मिनट में बुझा दिया था. सेक्टर 19 में ओम प्रकाश पांडे सेवा संस्थान द्वारा लगाए गए कल्पवासी टेंट में सुबह करीब 11:20 बजे आग लग गई थी. आग से राजेंद्र जायसवाल निवासी कर्मा, प्रयागराज का टेंट जल गया था. उससे पहले सात फरवरी को महाकुंभ नगर के सेक्टर-18 में स्थित अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के शिविर में आग लग गई थी जिसमें करीब 20-22 टेंट जलकर खाक हो गए थे.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.