महाकुंभ में स्वच्छता और सेवा में योगदान देने वालों को CM योगी करेंगे सम्मानित
Mahakumbh 2025: आज सीएम योगी महाकुंभ में सफाई और सेवाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सफाई और मेला कर्मियों को सम्मानित करेंगे, उनकी मेहनत और योगदान की सराहना करेंगे. इस मौके पर रेल मंत्री सहित कई मंत्री भी उपस्थित रहेंगे.
By Neha Kumari | February 27, 2025 11:50 AM
Mahakumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ का मेला का आज औपचारिक रूप से समाप्त होने जा रहा है. इस दिन को खास बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मेला परिसर पहुंचकर उत्तम प्रदर्शन करने वाले मेला कर्मियों और सफाई कर्मियों को सम्मानित करने वाले हैं. इस कार्यक्रम के दौरान उनके साथ डिप्टी समेत कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी आज सुबह प्रयागराज पहुंच जाएंगे.
महाशिवरात्रि पर समाप्त हुआ महाकुंभ
45 दिन से प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के मेले का समापन महाशिवरात्रि के दिन अमृत स्नान के साथ हुआ. इस मौके को यादगार बनाने के लिए मेला प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र में हेलीकॉप्टर द्वारा फूलों की बारिश की गई. लेकिन मेले की समाप्ति की औपचारिक घोषणा सीएम योगी के द्वारा 27 फरवरी के दिन की जा रही है. सीएम योगी उन सभी सफाई कर्मियों और मेला कर्मियों को सम्मानित करेंगे जिन्होंने महाकुंभ के मेले में सबसे अच्छा कार्य किया. महाशिवरात्रि के दिन दिनवायुसेना ने संगम में डुबकी लगाने आए श्रद्धालुओं और महाकुंभ के भव्य आयोजन को सम्मान दिया.
महाशिवरात्रि पर 1.35 करोड़ लोगों ने लगाई संगम में डुबकी
महाशिवरात्रि के दिन बाकी दिनों के मुकाबले सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. कल लगभग 1.35 करोड़ लोगों ने महाकुंभ के पवित्र संगम में स्नान किया है. 13 जनवरी से शुरू हुए इस 144 साल बाद आए महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में इस वर्ष 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगाई है. महाकुंभ के इस सफल आयोजन के लिए सीएम योगी ने सभी को बधाई दी है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.