Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ अब अपने अंतिम चरण में पहुँच चुका है. 26 फरवरी को अंतिम अमृत स्नान के साथ महाकुंभ के इस भव्य मेले की समापति हो जाएगी. इस दिन महाशिवरात्रि का पावन पर्व भी है. जिसके कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसे ध्यान में रखते हुए महाशिवरात्रि के लिए विशेष इंतजाम किए गए है. प्रशासन ने अपनी तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है. प्रयागराज में 26 फरवरी को शाम 6 बजे से नो व्हीकल जोन कर दिया जाएगा. भारतीय रेलवे ने भी तैयारी में तेजी पकड़ ली है. श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए जा रहे हैं. इस दिन केवल उन्हीं गाड़ियों को ले जाने की अनुमति है जिनमें आवश्यकता का सामान हो.
संबंधित खबर
और खबरें