Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में जनसैलाब, अमृत स्नान के लिए ऐसी है सुरक्षा व्यवस्था

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में महाशिवरात्रि के लिए खास इंतजाम किया जा रहा हैं. सुरक्षा, ट्रैफिक और भक्तों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान रहने वाला है. स्नान घाटों और मंदिरों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

By Neha Kumari | February 27, 2025 9:59 AM
an image

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ अब अपने अंतिम चरण में पहुँच चुका है. 26 फरवरी को अंतिम अमृत स्नान के साथ महाकुंभ के इस भव्य मेले की समापति हो जाएगी. इस दिन महाशिवरात्रि का पावन पर्व भी है. जिसके कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसे ध्यान में रखते हुए महाशिवरात्रि के लिए विशेष इंतजाम किए गए है. प्रशासन ने अपनी तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है. प्रयागराज में 26 फरवरी को शाम 6 बजे से नो व्हीकल जोन कर दिया जाएगा. भारतीय रेलवे ने भी तैयारी में तेजी पकड़ ली है. श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए जा रहे हैं. इस दिन केवल उन्हीं गाड़ियों को ले जाने की अनुमति है जिनमें आवश्यकता का सामान हो.

महाशिवरात्रि के लिए किए गए विशेष इंतजाम

बताया जा रहा है कि अभी तक 63 करोड़ से भी अधिक लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. ये संख्या महाशिवरात्रि तक और भी बढ़ सकती है. महाशिवरात्रि के दिन अमृत स्नान करने के लिए अभी से लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है. पुलिस प्रशासन रास्तों पर जाम न लगे, इस कोशिश में लगी हुई है. आज शाम 4 बजे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन कर गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी. बताया जा रहा है कि महाशिवरात्रि पर गंगा स्नान, जलाभिषेक और पूजा के लिए सभी प्रमुख मंदिरों में खास इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सतर्क है.

सीएम योगी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर तैयारियों की जानकारी ली 

इस पावन दिन को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ खुद पूरे मेला क्षेत्र की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं. सोमवार को सीएम योगी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा की गई तैयारी की जानकारी ली. जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने कांफ्रेंसिंग के द्वारा निर्देश दिया है कि शिव मंदिर की सुरक्षा, सफाई, और लोगों की सुविधा के लिए सारे आवश्यक कार्य समय पर पूरे कर दिए जाएं. डीजीपी कृष्णा और मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक कर चल रही तैयारियों का जायजा भी लिया. जिला प्रशासन और मेला प्रशासन की तरफ से भी पूरी तैयारी कर दी गई है, ताकि महाशिवरात्रि के दिन किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version