Mahakumbh 2025 VIDEO: दूसरे अमृत स्नान से पहले महाकुंभ में जनसैलाब, 15 दिनों में 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में देश-दुनिया से श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है. 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अबतक 15 करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगा ली है.

By ArbindKumar Mishra | January 28, 2025 4:08 PM
feature

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. मौनी अमावस्या के अवसर पर बुधवार को होने वाले दूसरे अमृत स्नान से पहले महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में 15 दिनों में 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.

सोमवार तक 13.21 करोड़ श्रद्धालु कर चुके थे स्नान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या बारे में सोमवार को रात में अपडेट किया था. उन्होंने एक्स पर पोस्ट डाला और बताया, “महाकुंभ का एक ही संदेश, एकता से ही अखंड रहेगा देश.” उन्होंने आगे लिखा, “भारत की एकता, आस्था व संस्कृति के महासमागम ‘महाकुम्भ-2025, प्रयागराज’ में सोमवार को 1.18 करोड़ से अधिक और अब तक 13. 21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.”

मौनी अमावस्या के पवित्र स्नान पर 10 करोड़ लोगों के डुबकी लगाने की उम्मीद

हर 12 साल पर प्रयागराज में संगम तट पर आयोजित होने वाला महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी यानी 45 दिन तक चलेगा. बुधवार को मौनी अमावस्या के पवित्र स्नान पर 10 करोड़ और लोगों के डुबकी लगाने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Mauni Amavasya Upay 2025: मौनी अमावस्या के दिन करें तिल से जुड़े ये उपाय,पितरों की बरसेगी कृपा?

मौनी अमावस्या के लिए तैयारी पूरी

उत्तर प्रदेश सरकार ने मौनी अमावस्या के लिए पूरी तैयारी कर ली है. मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के उपाय किए गए हैं. एआई से युक्त सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. मेला क्षेत्र को अगले कुछ दिनों के लिए पहले ही नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है, प्रयागराज जिला प्रशासन ने भी स्थानीय लोगों से चार पहिया वाहनों के उपयोग से बचने और वरिष्ठ नागरिकों को संगम पर ले जाने के लिए केवल दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल करने की अपील की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version