Mahakumbh Mela Stampede: प्रयागराज में स्थिति नियंत्रण में, भगदड़ के बाद सीएम योगी का आया पहला बयान
Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने बताया, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
By ArbindKumar Mishra | January 29, 2025 10:31 AM
Mahakumbh Stampede today: प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. रात 1 से 2 बजे के बीच कुछ श्रद्धालु बैरिकेडिंग को फांदने की कोशिश की उसके बाद भगदड़ की स्थिति बन गई और कुछ श्रद्धालु घायल हुए. घायलों के इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रयागराज में स्थिति नियंत्रण में है.” “आज प्रयागराज में करीब 8-10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं. संगम नोज की ओर श्रद्धालुओं के आने से लगातार दबाव बना हुआ है. अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौनी अमावस्या का महूर्त कल रात से शुरू हुआ है, तब से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं.
प्रयागराज में 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं की भीड़
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया, प्रयागराज संगम क्षेत्र में भारी भीड़ का दबाव है. करीब 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे हैं. संगम नोज, नाग वासुकी मार्ग और संगम मार्ग पर काफी भीड़ है. मैं श्रद्धालुओं से अपील करता हूं कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. पूरे कुंभ क्षेत्र में घाट बनाए गए हैं, श्रद्धालुओं को संगम की ओर जाने की जरूरत नहीं है. श्रद्धालुओं को अपने नजदीकी घाटों पर ही पवित्र स्नान करना चाहिए. हम घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित कर रहे हैं. रेलवे ने प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई हैं.”
योगी आदित्यनाथ ने बताया, प्रधानमंत्री अब तक चार बार स्थिति का जायजा ले चुके हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी लगातार स्थिति की रिपोर्ट ले रहे हैं. प्रयागराज में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन भीड़ अभी भी काफी है. विभिन्न अखाड़ों के संतों ने विनम्रतापूर्वक कहा है कि श्रद्धालु पहले पवित्र स्नान करें और भीड़ कम होने पर अखाड़े पवित्र स्नान के लिए आगे बढ़ेंगे.
प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मचने की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है और वह महाकुंभ की स्थिति पर नजर रख रहे हैं. लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव (गृह), अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) और मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी मौजूद थे.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.