Mahakumbh 2025: ‘गिद्धों को लाश, सूअरों को गंदगी, श्रद्धालुओं को भगवान…महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसे वो मिला’, विपक्ष पर बरसे योगी आदित्यनाथ

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांचवें दिन महाकुंभ 2025 पर विपक्ष के हमले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुन-चुनकर जवाब दिया. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट का सहारा लेकर वामपंथियों और समाजवादियों पर हमला बोला.

By ArbindKumar Mishra | February 24, 2025 7:55 PM
an image

Mahakumbh 2025: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 के आयोजन पर सवाल उठाने वालों को जमकर लताड़ा. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखी एक पोस्ट का जिक्र किया. योगी ने पर्ची पढ़ते हुए कहा, “सोशल मीडिया हैंडल पर एक बात बहुत अच्छी लिखी गई है. जिसमें शख्स ले महाकुंभ का विरोध कर रहे लोगों पर सटीक टिप्पणी की है. उसने कहा- “किसी ने सच ही कहा- कुंभ में जिसने जो तलाशा उसे वही मिला. गिद्धों को केवल लाश मिली, सूअरों को गंदगी मिली, संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली, आस्था वालों को पुण्य मिला, सज्जनों को सज्जनता मिली, गरीबों को रोजगार मिला, अमीरों को धंधा मिला, श्रद्धालुओं को साफ-सुथरी व्यवस्था मिली, पर्यटकों को अव्यवस्था मिली, सद्भावना वाले लोगों को जाति रहित व्यवस्था मिली, भक्तों को भगवान मिले. मतलब सबने अपने-अपने स्वभाव और चरित्र के अनुसार चीजों को देखा है.”

हमने कहा था- जो सद्भावना के साथ कुंभ जाएगा उसे कोई परेशानी नहीं होगी: योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के उस आरोप का करारा जवाब दिया, जिसमें कहा गया था कि जाति विशेष के व्यक्ति को महाकुंभ जाने से रोका गया. इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- “मैंने पहले ही कहा था कि जो सद्भावना के साथ जा रहे हैं, वो आराम से जा सकते हैं, लेकिन जो दुर्भावना के साथ कुंभ जा रहे हैं, उन्हें परेशानी हो सकती है. हमने लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं किया.” पूर्व की समाजवादी पार्टी सरकार पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा- “हमने आपकी (सपा) तरह आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं किया है. आपके समय में मुख्यमंत्री के पास आयोजन को देखने और समीक्षा करने का समय नहीं था और इसलिए उन्होंने एक गैर सनातनी (मोहम्मद आजम खान) को कुंभ का प्रभारी नियुक्त किया था.” आदित्यनाथ 2013 में आयोजित कुंभ का जिक्र कर रहे थे जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे और उन्होंने मोहम्मद आजम खान को कुंभ मेले का प्रभारी बनाया था.

क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण

अब तक 63 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अब तक 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन का हिस्सा बन चुके हैं. अभी दो दिन के बाद महाशिवरात्रि आएगी और 26 फरवरी तक मेरा अनुमान है कि जिस तरह से देश और दुनिया महाकुंभ के प्रति आकर्षित हैं, यह आंकड़ा 65 करोड़ की संख्या पार करेगा.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version